उत्तराखंड में चारधाम की चोटियां बर्फ से ढकीं
उत्तराखंड के चारों धामों में मौसम ने अचानक करवट ली है। बदरीनाथ धाम, हेमकुंड साहिब, फूलों की घाटी, नीती और माणा घाटी में आज सुबह से ही बर्फबारी जारी है। चमोली जिले में चारों ओर बर्फ की सफेद चादर बिछ गई है, जिससे पूरा क्षेत्र बेहद मनमोहक नजर आ रहा है। गंगोत्री धाम की ऊंची चोटियां भी बर्फ से ढक चुकी हैं। दो दिनों से लगातार बारिश और बर्फबारी के चलते प्रदेश में ठंडक बढ़ गई है और लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं। कई वर्षों बाद अक्टूबर माह में इतनी शानदार बर्फबारी देखने को मिल रही है। नर-नारायण पर्वत, उर्वशी पर्वत समेत निजमुला घाटी के ईराणी गांव की चोटियां भी बर्फ से लकदक हो चुकी हैं। वहीं, गोपेश्वर, कर्णप्रयाग, थराली, देवाल और गैरसैंण क्षेत्रों में बारिश का क्रम भी लगातार बना हुआ है।बदरीनाथ-केदारनाथ में बर्फबारी से दून का पारा गिरा
उत्तराखंड के प्रमुख धाम बदरीनाथ और केदारनाथ समेत ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हुई बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों में भी महसूस किया गया। देहरादून में दिनभर रुक-रुककर हुई बारिश ने ठंड का अहसास बढ़ा दिया और अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री गिरकर 27.4 डिग्री सेल्सियस पर आ गया। दोपहर बाद हुई तेज बारिश के दौर से मौसम सुहाना हो गया और ठंड के चलते लोगों ने हल्के गर्म कपड़े निकालने शुरू कर दिए। हालांकि, रात का न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक दर्ज हुआ। बारिश के आंकड़ों के अनुसार, अकेले दून में 9.7 मिमी वर्षा रिकॉर्ड की गई, जबकि पिछले दिनों तापमान सामान्य से तीन से चार डिग्री अधिक बना हुआ था।लेखक- शुभम तिवारी (HNN24X7)









