breaking newsछठ पूजा

Diwali Chhath Special Train: दीपावली और छठ पर चलेगी नई दिल्ली-पटना स्पेशल वंदे भारत एक्सप्रेस

Diwali Chhath Special Train: भारतीय रेलवे हर साल इन पर्वों के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाती है ताकि यात्रियों का सफर आरामदायक और सुविधाजनक हो सके। इस साल भी रेलवे ने नई दिल्ली - पटना- नई दिल्ली के बीच स्पेशल वंदे भारत एक्सप्रेस चलाने का ऐलान किया है।

Diwali Chhath Special Train: अक्टूबर के शुरू होते ही त्योहारों का सीजन शुरू हो जाता है। दिवाली और छठ जैसे बड़े पर्व इस महीने आते हैं, जो खासकर बिहार और पूर्वांचल के लोगों के लिए घर जाने का अच्छा मौका होते हैं। लेकिन इस समय रेगुलर ट्रेनों में सीट मिलना मुश्किल हो जाता है। इसी वजह से भारतीय रेलवे हर साल इन पर्वों के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाती है ताकि यात्रियों का सफर आरामदायक और सुविधाजनक हो सके। इस साल भी रेलवे ने नई दिल्ली – पटना- नई दिल्ली के बीच स्पेशल वंदे भारत एक्सप्रेस चलाने का ऐलान किया है।

कब से चलेगी स्पेशल ट्रेन?

यह ट्रेन पटना जंक्शन से 11 अक्टूबर से 17 नवंबर तक चलेगी और नई दिल्ली से 12 अक्टूबर से 16 नवंबर तक। इसमें कुल 20 कोच होंगे और यह दोनों तरफ मिलाकर 33 फेरे लगाएगी। ट्रेन सप्ताह में छह दिन चलेगी, ट्रेन सिर्फ शुक्रवार को नहीं चलेगी । यह पूरी तरह से एयर कंडीशनर है और इसमें ऑटोमेटिक दरवाजे, सीसीटीवी कैमरे, साफ-सुथरे टॉयलेट और लंच/डिनर जैसी सुविधाएं उपलब्ध होंगी, जिससे यात्रियों का सफर आरामदायक बनेगा। पटना से नई दिल्ली के लिए यह ट्रेन (02253) शनिवार, सोमवार और बुधवार को सुबह 10 बजे पटना जंक्शन से रवाना होकर रात 11:30 बजे नई दिल्ली पहुंचती है। इसका कुल सफर लगभग 13 घंटे 30 मिनट का होता है। वहीं, नई दिल्ली से पटना के लिए ट्रेन (02254) रविवार, मंगलवार और गुरुवार को सुबह 8:35 बजे नई दिल्ली से रवाना होती है और रात 9:30 बजे पटना जंक्शन पहुंचती है। इस दिशा में यात्रा का समय लगभग 12 घंटे 55 मिनट है।

ट्रेन का मार्ग और स्टॉपेज समय

स्पेशल वंदे भारत एक्सप्रेस का मार्ग कई महत्वपूर्ण स्टेशनों से गुजरता है, जिनमें अलीगढ़, कानपुर, प्रयागराज, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन (मुगलसराय), बक्सर और आरा शामिल हैं। नई दिल्ली से पटना की यात्रा में ट्रेन सुबह 8:35 बजे रवाना होकर अलीगढ़ (10:21), कानपुर (13:30), प्रयागराज (15:45), पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन (18:00), बक्सर (18:10), आरा (20:10) होते हुए रात 9:30 बजे पटना पहुंचती है। वहीं, पटना से नई दिल्ली के मार्ग में ट्रेन सुबह 10 बजे रवाना होकर आरा (10:38), बक्सर (11:28), मुगलसराय (13:10), प्रयागराज (15:35), कानपुर सेंट्रल (17:50), अलीगढ़ (20:53) होते हुए रात 11:30 बजे नई दिल्ली पहुंचती है। उत्तर रेलवे के CPRO हिमांशु शेखर उपाध्याय ने कहा कि दिवाली और छठ के समय नई दिल्ली – बिहार रूट सबसे व्यस्त होता है। इस कारण रेलवे ने इस विशेष वंदे भारत एक्सप्रेस को चलाने का निर्णय लिया है, ताकि यात्री बिना किसी परेशानी के समय पर और आराम से अपने घर पहुँच सकें। यह ट्रेन यात्रियों को न केवल सफर में सुविधा देगी बल्कि त्यौहार के बाद घर से लौटने में भी मददगार होगी। Read more:- Kartik maas 2025: कार्तिक मास में भूलकर भी न करें ये काम, वरना…

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button