उत्तराखंडदेहरादूनमौसम अपडेटसामाजिक

उत्तराखंड में पंहुचा पारा 34 डिग्री, भारी हैं अगले पांच दिन….जानिए मौसम का पूर्वानुमान

उत्तराखंड के मौसम में मार्च काउंटडाउन शुरु हो चुका है, वहीं मार्च के अंतिम दिनों में उत्तराखंड के हल्द्वानी जिले में पारा 34 डिग्री सेल्सियस तक पंहुच गया है। राजधानी देहरादून स्थित मौसम विभाग के अनुसार आगामी पांच दिन मौसम साफ रहने की वजह से तापमान में और भी वृद्धि देखने को मिल सकती है। वहीं उत्तरी सिक्किम में हिमस्खलन निगरानी राडार स्थापित किया गया है जिससे हिमस्खलन का मात्र तीन सेकेंड में पता लगाया जा सकता है।

उत्तराखंड में पंहुचा पारा 34 डिग्री

      उत्तराखंड में मौसम अपनी करवट लगातार बदलता ही जा रहा है, मार्च भी पूरी तरह से विदाई की ओर है लिहाजा प्रदेश के मौसम में सूर्यदेव अपने अजब-गजब तेवर दिखाने शुरु कर दिए हैं। वहीं तराई-भाबर क्षेत्र के पारे में लगातार तपिश के साथ परेशानी भी बढ़ रही है। मौसम के गर्म होते मिजाज के बीच बुधवार को नैनीताल जिले के मैदानी हिस्सों में दिन का तापमान 34.0 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है। हांलांकि रात में पारा 12.6 डिग्री सेल्सियस पंहुच जाता है जिस कारण रात में लोग राहत का अनुभव कर पा रहे हैं। राजधानी देहरादून स्थित मौसम विभाग के अनुसार आगामी पांच दिन मौसम साफ रहने की वजह से तापमान में और भी वृद्धि देखने को मिल सकती है।          

जानिए मौसम का पूर्वानुमान

          राजधानी देहरादून स्थित मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार आने वाले पांच दिन मैदानी क्षेत्रों में मौसम तो साफ रहेगा लेकिन इसके कारण तापमान और भी अधिक बढ़ सकता है लिहाजा, तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के पार जाने की संभावना जताई गई है। ऐसे में मार्च की विदाई गर्मी के साथ होने के साथ ही अप्रैल का आगमन भी तपिश के संग होने का अनुमान है।              
लेखक- शुभम तिवारी (HNN24X7)
 

HNN 24x7 Desk

HNN 24x7 is Uttarakhand's #No. 1 News Channel voicing the issues of public concern and addressing them to the Higher Authorities. We present to our audience the true face of the stories as our motto is 'जुनून सच दिखाने का'.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button