अंतर्राष्ट्रीयभारत (India)
क्या विदेश मंत्री एस जयशंकर की पाकिस्तान यात्रा से सुधर पाएंगे दोनों देशों के रिश्ते?
विदेश मंत्री एस जयशंकर शंघाई सहयोग संगठन (SCO) की बैठक में हिस्सा लेने पाकिस्तान जाएंगे । लगभग एक दशक के बाद भारत से कोई विदेश मंत्री पाकिस्तान के दौरे पर जा रहा है।

2 दिग्गजो के बाद अब एस जयशंकर का पाकिस्तान दौरा
एस जयशंकर पहले दिसंबर 2015 में तत्कालीन विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ”हर्ट ऑफ एशिया कॉन्फ्रेंस” में हिस्सा लेने इस्लामाबाद पहुंची थीं । इसके ठीक कुछ ही दिन बाद भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक ”सरप्राइज़ विज़िट” पर लाहौर गए थे।क्या रिश्तों में सुधार लाने के तौर पर देखा जाएगा जयशंकर का पाकिस्तान दौरा ?
प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा,”यह दौरा एससीओ मीटिंग के लिए है,आप लोग इससे ज़्यादा इसके बारे में न सोचें.” साथ ही विदेश नीति विभाग के उपाध्यक्ष प्रोफेसर हर्ष वी पंत का मानना है कि भारत-पाकिस्तान संबंधों के लिए यह दौरा ज़्यादा अहम नहीं है, लेकिन एससीओ के लिहाज़ से ये महत्वपूर्ण है।