उत्तराखंडउत्तराखंड सरकारचंपावतमुख्यमंत्री धामीराजनीतिसामाजिक

चंपावत के एबटमाउंट हेलीपैड की बदहाली, हजारों रुपये खर्च के बावजूद हेलीसेवा नही शुरू

चंपावत के लोहाघाट स्थित एबटमाउंट हेलीपैड, जो लाखों रुपये की लागत से बना था, बदहाल स्थिति में पहुंच गया है। आधे सालों से हेलीसेवा शुरू न होने से स्थानीय जनता में नाराजगी है।

चंपावत के एबटमाउंट हेलीपैड की बदहाली

चंपावत जिले के लोहाघाट में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए लाखों रुपये की लागत से बनाया गया एबटमाउंट हेलीपैड खस्ताहाल होता जा रहा है। निर्माण कार्य पूरा होने के बाद भी यहां से हेलीसेवा संचालित नहीं हो रही है, जिससे स्थानीय लोग निराश हैं। शासन, प्रशासन और जनप्रतिनिधि इस स्थिति पर कोई कार्यवाही नहीं कर रहे हैं। हेलीपैड अभी युवाओं के बाइक सीखने के अड्डे के रूप में इस्तेमाल हो रहा है, जबकि इस परियोजना का मकसद क्षेत्र को बेहतर कनेक्टिविटी और पर्यटन सुविधाएं प्रदान करना था। स्थानीय निवासी सलीम जावेद ने बताया कि लगभग डेढ़ साल से हेलीपैड निष्क्रिय पड़ा है और उसकी देखभाल नहीं हो रही है, जिससे इसका नुकसान हो रहा है। क्षेत्र के विकास के लिए इसे जल्द सक्रिय करने की जरूरत है।

 

एबटमाउंट हेलीपैड पर लापरवाही, जनता के पैसे की बर्बादी

चंपावत के एबटमाउंट हेलीपैड की बदहाल स्थिति को लेकर क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि सलीम जावेद ने इसे जनता के धन की बर्बादी करार देते हुए सरकार और प्रशासन पर कड़ी नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा कि अगर हेलीपैड से दिल्ली, देहरादून और हल्द्वानी के लिए हेली सेवा शुरू होती, तो निर्माण में लगे लाखों रुपये का सही उपयोग होता और पर्यटन क्षेत्र को भी बड़ा लाभ मिलता। जावेद ने शासन प्रशासन से मांग की है कि हेलीपैड को पुनः खूबसूरत खेल मैदान में बदला जाए और जल्द से जल्द हेली सेवा शुरू की जाए। क्षेत्रवासियों में भी इस लापरवाही को लेकर गहरा रोष है, जो इसे गंभीर प्रशासनिक अपव्यय मानते हैं। उन्होंने सरकार से परियोजना के उद्देश्य को पूरा करने और क्षेत्र के विकास में तेजी लाने की अपील की है।
लेखक- शुभम तिवारी (HNN24X7)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button