new delhi: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए बड़ा एलान किया। उन्होंने कहा कि अब राज्य पुलिस बलों को भी कमांडो जैसी आधुनिक ट्रेनिंग दी जाएगी, ताकि वे किसी भी आतंकी या आपराधिक चुनौती का तुरंत और प्रभावी तरीके से मुकाबला कर सकें। अमित शाह ने बताया कि गृह मंत्रालय की योजना के तहत देशभर की पुलिस को नेशनल सिक्योरिटी गार्ड यानि NSG के ट्रेनिंग मानकों के अनुसार तैयार किया जाएगा। इसके तहत हर राज्य में विशेष पुलिस कमांडो यूनिट तैयार की जाएगी, जिन्हें अत्याधुनिक हथियारों, तकनीक और रणनीतिक प्रशिक्षण दिया जाएगा।
अयोध्या में स्थापित किया जाएगा नया NSG हब
केंद्रीय गृह मंत्री ने यह भी घोषणा की, कि अयोध्या में नया NSG हब स्थापित किया जाएगा। यह हब न केवल उत्तर प्रदेश बल्कि पूरे उत्तर भारत की सुरक्षा जरूरतों को पूरा करेगा। गृह मंत्री ने कहा कि रामनगरी अयोध्या का धार्मिक, सांस्कृतिक और पर्यटन महत्व बढ़ने के साथ-साथ उसकी सुरक्षा जिम्मेदारी भी बढ़ी है। इसी को देखते हुए यह कदम उठाया गया है। इस घोषणा के बाद माना जा रहा है कि देशभर की पुलिस की कार्यक्षमता में बड़ा सुधार देखने को मिलेगा। वहीं अयोध्या में NSG हब की स्थापना से पूर्वी और मध्य भारत के कई राज्यों की सुरक्षा व्यवस्था और भी सुदृढ़ होगी।
सिमरन बिंजोला