
UTTARAKHAND NEWS : सरकार ने अब फर्जीवाड़े पर नकेल कसने की तैयारी शुरू कर दी है। अवैध रूप से राशन कार्ड और आधार कार्ड बनवाने वालों पर जल्द ही सख्त कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन ने इस संबंध में सभी जिलों के अधिकारियों को जांच तेज करने के निर्देश जारी किए हैं। जानकारी के अनुसार, कई जिलों में ऐसे मामले सामने आए हैं, जहां अपात्र व्यक्तियों ने झूठे दस्तावेजों के आधार पर राशन कार्ड बनवा लिए हैं या एक से अधिक कार्ड रखे हुए हैं। वहीं, कुछ लोगों ने गलत पते या फर्जी पहचान के आधार पर आधार कार्ड बनवाने की शिकायतें भी मिली हैं। सरकारी सूत्रों के मुताबिक, अब इन मामलों की गहन जांच कर दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। राशन कार्ड से जुड़े मामलों में अपात्रों के कार्ड रद्द किए जाएंगे, वहीं संबंधित दुकानदारों और अधिकारियों की भूमिका की भी जांच होगी।
अवैध रूप से दस्तावेज बनवाने वालों के खिलाफ की जाएगी कठोर कार्रवाई
प्रशासन ने जनता से भी अपील की है कि यदि किसी को ऐसे फर्जी कार्डधारकों की जानकारी है तो वे तुरंत संबंधित विभाग को सूचित करें। सरकार का कहना है कि असली हकदारों तक लाभ पहुंचाने के लिए फर्जीवाड़े पर जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जाएगी। तो वहीं इस पूरे मामले पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि जो भी लोग राशन कार्ड, आधार कार्ड या बिजली कनेक्शन जैसे दस्तावेज अवैध रूप से बनवाने या दिलाने में शामिल पाए जाएंगे, उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। मुख्यमंत्री ने बताया कि इस बाबत सभी जिलाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए जा रहे हैं कि किसी भी स्तर पर ऐसे मामलों में लापरवाही या मिलीभगत बर्दाश्त नहीं की जाएगी। प्रदेश का माहौल बिगाड़ने वालो पर सरकार की कड़ी नजर है, अगर कोई भी व्यक्ति इन मामलों में लिप्त होगा उस पर कठोर कार्यवाही की जाएगी।
सिमरन बिंजोला








