चकराता तहसील क्षेत्र के नगऊ में प्रशासन ने ध्वस्त किया अवैध अतिक्रमण
चकराता तहसील क्षेत्र के नगऊ गांव में अवैध अतिक्रमण को प्रशासन ने ध्वस्त कर दिया है। नगऊ गांव के ग्रामीणों द्वारा गोचुगान के लिए उपयोग की जाने वाली बंजर भूमि पर गांव के ही एक व्यक्ति गांन्दी उर्फ शेर दास द्वारा सुनियोजित साजिश के तहत अवैध रूप से कब्जा कर गौशाला एवं खेतों का निर्माण किया गया था।ग्रामीणों ने जताई राहत
ग्रामीणों की शिकायत पर जिलाधिकारी देहरादून के दिशा निर्देशों के बाद तहसील प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन की संयुक्त टीम द्वारा कार्रवाई करते हुए अतिक्रमण को ध्वस्त कर उक्त भूमि कोअतिक्रमण मुक्त किया गया। ग्रामीण विगत 4 सालों से उक्त अवैध कब्जे को लेकर तहसील मुख्यालय के चक्कर काट रहे थे। नायब तहसीलदार मनोहर लाल अंजवाल ने बताया कि तहसील एवं पुलिस प्रशासन की टीम के साथ गांव में पहुंचकर ग्राम नगऊ में 0.350 हेक्टेयर सरकारी भूमि पर किए गए अतिक्रमण को ध्वस्त कर दिया गया। ग्रामीण संजय तोमर ने बताया कि अवैध अतिक्रमण के कारण गांव के लोगों को काफी परेशानी हो रही थी। प्रशासन की इस कार्रवाई से गांव के लोगों ने राहत की सांस ली है।लेखक- शुभम तिवारी (HNN24X7)









