मुक्तेश्वर में होगा अंतरराष्ट्रीय वैज्ञानिक सम्मेलन
नैनीताल के मुक्तेश्वर में स्थित भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान (IVRI) नवंबर की शुरुआत में एक अंतरराष्ट्रीय वैज्ञानिक सम्मेलन की मेजबानी करने जा रहा है। 6 से 8 नवंबर तक आयोजित होने वाला यह सम्मेलन ‘वन हेल्थ’ यानी ‘एक स्वास्थ्य’ की अवधारणा पर आधारित होगा, जिसका उद्देश्य मानव और पशुओं में एक-दूसरे से फैलने वाली बीमारियों के समाधान खोजना है। इस तीन दिवसीय आयोजन में दुनिया भर से वैज्ञानिक, शोधकर्ता और उद्योग जगत के विशेषज्ञ हिस्सा लेंगे ताकि वैश्विक स्वास्थ्य चुनौतियों से निपटने के लिए संयुक्त प्रयासों को मजबूती दी जा सके।मुक्तेश्वर सम्मेलन में 36 उद्योगों और वैज्ञानिकों की भागीदारी तय
भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान (IVRI) मुक्तेश्वर में होने वाला अंतरराष्ट्रीय वैज्ञानिक सम्मेलन इस बार कई मायनों में ऐतिहासिक होने जा रहा है। संस्थान के संयुक्त निदेशक वाई.पी.एस. मलिक ने बताया कि सम्मेलन में मानव में पशुओं से फैलने वाली बीमारियों के समाधान के साथ वैक्सीन शोध, तकनीकी विकास और उद्योग जगत की जरूरतों पर भी विस्तार से चर्चा होगी। उन्होंने कहा कि कोरोना और बर्ड फ्लू जैसी बीमारियां पशुओं से मानव में फैलती हैं, जिन पर नियंत्रण के लिए वैक्सीन के बेहतर उपयोग पर विचार किया जाएगा। ‘वन हेल्थ’ अवधारणा पर आधारित इस सम्मलेन में 36 से अधिक उद्योगों को भी आमंत्रित किया गया है ताकि वैक्सीन विकास और बाजार की मांग के बीच संतुलन कायम किया जा सके। सम्मेलन का उद्देश्य पशुजन्य रोगों, रोगाणुरोधी प्रतिरोध, खाद्य सुरक्षा और जलवायु परिवर्तन जैसी वैश्विक स्वास्थ्य चुनौतियों से निपटने के लिए साझा प्रयासों को सशक्त बनाना है।लेखक- शुभम तिवारी (HNN24X7)









