उत्तराखंडदेहरादूनबड़ी खबरसामाजिकस्वास्थ्य
राजधानी देहरादून में कुट्टू का आटा खाने से हुए 100 से ज्यादा बीमार, बीमारों से CM धामी ने करी मुलाकात…..सहारनपुर था सप्लाई प्वाइंट
राजधानी देहरादून में कुट्टू का आटा खाने से 100 से ज्यादा लोग बीमार हो चुके हैं। लिहाजा पुलिस ने तत्काल प्रभाव से संबंधित दुकानों और गोदाम को जब्त कर लिया है। वहीं पुलिस ने जनता से अपील करी है कि पुलिस द्वारा चिह्नित करे हुए स्टोर से खरीदे गये कुट्टू के आटे का सेवन न करें।

राजधानी देहरादून में कुट्टू का आटा खाने से हुए 100 से ज्यादा बीमार
आपने वो कहावत तो सुनी ही होगी कि “एक अनार, सौ बीमार”,यूं तो एक अनार सौ बीमारों को ठीक करता है लेकिन राजधानी देहरादून में एक अनार ने ही 100 से ज्यादा लोगों को बीमार कर दिया है। दरअसल, राजधानी देहरादून में नवरात्र के पावन पर्व पर ग्राहकों द्वारा कुट्टू का आटा लिया गया, जिसको खाने के बाद लोगों की तबीयत बिगड़ने लगी। आलम यह हो गया कि बीमार लोगों को इलाज के लिए कोरोनेशन, दून चिकित्सालय आदि विभिन्न चिकित्सालयों में भर्ती करवाया गया। वहीं दूसरी ओर मुख्यमंत्री धामी और स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत बीमारों का हाल-चाल जानने के लिए कोरोनेशन अस्पताल पंहुचे। इसके बाद पुलिस ने भी मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए तत्काल प्रभाव से मामले को संज्ञान में लिया। पुलिस ने राजधानी देहरादून के कुछ स्टोर्स को चिह्नित भी किया है जिनमें विकास नगर के लक्ष्मी ट्रेडर्स, विकास नगर शिमला बायपास रोड और पटेल नगर पर शिवपाल चौहान स्टोर, अग्रवाल ट्रेड स्टोर दीपनगर, लक्ष्मी स्टोर बंजारावाला, संजय स्टोर करणपुर, शर्मा स्टोर रायपुर, के साथ ही केदारपुरम, एचडीडी कॉलोनी, दूरदर्शन गेट पर स्थित कोहली ट्रेडर्स आदि कई स्टोरों शामिल हैं। वहीं प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार, देहरादून में इनके साथ ही विभिन्न स्टोरों से जो कुट्टू का आटा वितरित किया गया है, उससे लोग बीमार पड़ गए हैं।बीमारों से CM धामी ने करी मुलाकात
नवरात्र के पावन पर्व पर अचानक सिर्फ एक खाद्य पदार्थ के चलते इतनी अधिक संख्या में लोगों का बीमार पड़ना वास्तव में ही चिंता का विषय है। लिहाजा प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत बीमारों का हाल-चाल जानने के लिए कोरोनेशन अस्पताल पंहुचे। वहीं उक्त मामले पर मुख्यमंत्री धामी ने भी तत्काल प्रभाव से जानकारी लेते हुए निर्देश दिए कि इसमें तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित करें। लिहाजा पुलिस प्रशासन ने भी मात्र 2 घंटों के भीतर 22 दुकानों और स्टोर्स को चिह्नित कर उन्हें पूर्णत: सील कर दिया। इसके अतिरिक्त पुलिस प्रशासन ने लगातार दुकानों और स्टोर्स पर अपनी छापेमारी को जारी रखा और ऐसे सभी खाद्य पदार्थों को भी चीज किया गया जिसमें मिश्रण किए जाने की संभावना है, इसके अतिरिक्त दुकानदारों को थाने में लाकर उनसे सख्त पूछताज भी करी।सहारनपुर था सप्लाई प्वाइंट
एक कुट्टू के आटे से इतने लोगों के बीमार पड़ने पर यह प्रश्न उठना लाजमी है कि आखिरकार बाजार में इतनी अधिक मात्रा में यह मिलावटी आटा आया कहां से? वहीं पूछताछ में प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस का कहना है कि कुट्टू के आटे में मिलावट करने वाला सप्लायर सहारनपुर का है। इसी क्रम में जिलाधिकारी सहारनपुर से एसएसपी देहरादून अजय सिंह ने वार्ता कर, सप्लायर के गोदाम में कार्रवाई करने के लिए कहा। पुलिस ने अब तक आटे में मिलावट करने के जुर्म में तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।लेखक- शुभम तिवारी (HNN24X7)