उत्तराखंड में सड़क हादसों का मीटर अब और भी तीव्रता से ऊपर उठ रहा है, राज्य सरकार की लाख कोशिशों के बाद भी सड़क हादसों में अंकुश नहीं लग पा रहा है। उत्तराखंड के ऋषिकेश में ऐसे ही एक सड़क हादसे ने एक 62 वर्षीय बुजुर्ग की जान ले ली, दरअसल ऋषिकेश में एक तेज रफ्तार कार में एक रिक्शा को जोरदार टक्कर मार दी, यह हादसा इतना भयानक था कि रिक्शा पूरी तरह से चकनाचूर हो गया, और सड़क के किनारे स्थित दो खोखे भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए। वहीं कार चालक भी अपनी गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गया, जिसके बाद रिक्शा सवार गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर पड़ा हुआ था, जिसे स्थानीय लोगों ने किसी तरह उठाकर एम्स ऋषिकेश पहुंचाया, अस्पताल में डॉक्टरों ने बुजुर्ग को मृत घोषित कर दिया।
हादसे ने ली 62 वर्षीय बुजुर्ग की जान
हादसे में घायल हुए वृद्ध को जब ऋषिकेश एम्स अस्पताल ले जाया गया तो वहां डाक्टरों ने रिक्शा सवार को मृत घोषित कर दिया, वहीं एम्स चौकी प्रभारी निखिलेश बिष्ट ने बताया कि मृतक की पहचान मोहम्मद इस्लाम (उम्र 62 वर्ष) के रूप में हुई है। मोहम्मद इस्लाम मूल रुप से मुजफ्फरनगर का निवासी है जो कि ऋषिकेश के बनखंडी में किराए का कमरा लेकर रहता था और कबाड़ी का काम कर गुजर बसर करता था।