उत्तराखंड में परिवहन को सुगम और यात्राओं को सुखद बनाने के लिए उत्तराखंज परिवहन निगम ने नई बसों को संचालित करने की योजना बनाई है, जिसके लिए राज्य सरकार द्वारा उत्तराखंड रोड़वेज को स्विकृति भी दे दी गई है। लिहाजा राज्य सरकार से अनुमति मिलने के बाद उत्तराखंड रोड़वेज ने नई बसों को खरीदने की प्रक्रिया के लिए टेंडर जारी करने की तैयारी शुरू कर दी है। अगर वर्तमान समय की बात करी जाए तो इस समय उत्तराखंड परिवहन निगम के पास तकरीबन 1400 बसों का बेड़ा है, जिनमें से 900 बसें तो परिवहन निगम की ही हैं और शेष बसें अनुबंध पर संचालित हो रही हैं। उत्तराखंड परिवहन निगम के बेड़े में 400 ऐसी पुरानी बसें हैं जो अपनी निर्धारित आयु और किलोमीटर दोनों मानकों को पूर्ण कर चुकी हैं। यूं तो इन बसों को पहले ही सेवानिवृत्त कर दिया जाना चाहिए था लेकिन परिवहन निगम के पास नईं बसें न होने के कारण मजबूरन पुरानी बसों को ही संचालित किया जा रहा था। लेकिन अब उत्तराखंड रोडवेज ने यात्रियों की सुविधा और बस सेवाओं में सुधार के लिए इन पुरानी बसों के स्थान पर नई बसों का सञ्चालन करने की योजना बनाई है।
रोड़वेज के बेड़े में दाखिल होंगी 100 नई बसें
राज्य सरकार ने तकरीबन छह महीने पहले ही 40 करोड़ का ऋण लेकर परिवहन निगम को 100 नईं बसें खरीदने की अनुमति दी थी, जिसके बाद एक बार फिर उत्तराखंड रोड़वेज ने नई बसों को खरीदने के लिए राज्य सरकार के सामने प्रस्ताव रखा था जिसे राज्य सरकार ने स्विकृति दे दी है।उत्तराखंड रोडवेज के वित्त नियंत्रक आनंद सिंह ने बताया कि शासन से स्वीकृति मिलने के बाद अब बसों को खरीदने के लिए टेंडर की प्रक्रिया आरंभ कर दी गई है।