उत्तराखंड में 38वें राष्ट्रीय खेलों की कड़ी प्रतिस्पर्धाएं अभी जारी हैं, जहां देश के कोने-कोने से आए मेहनती सितारे खेल जगत के खुले आसमां में चमकने के लिए जी तोड़ शक्ति से प्रतिस्पर्धाओं में अद्वितिय प्रदर्शन कर रहे हैं। उत्तराखंड राज्य ने मेजबान होते हुए भी कई खेल स्पर्धाओं में खिताब अपने नाम किया है। शिवपुरी स्थित टिहरी के सैंड बीच पर आयोजित पुरुष “बीच हैंडबॉल स्पर्धा” में उत्तराखंड के खिलाड़ियों ने खेल की शुरुआत बेहतरीन प्रदर्शन से करी, जहां उत्तराखंड ने पहले सेट को 18-21 से अपने नाम किया। जिसके बाद सर्विसेज की टीम ने खेल में वापसी करते हुए दूसरे सेट में उम्दा प्रदर्शन कर उत्तराखंड से 17-11 प्लाइंट से मैच अपने पाले में कर लिया। अब मैच रोमांच से भर गया और एक निर्णायक मोड़ पर आ रुका, लिहाजा अंतिम शूटआउट में दोनों टीमों ने अपना एड़ीचोटी का जोर लगा दिया, लेकिन अपनी अद्वितिय खेल प्रदर्शन से सर्विसेज की टीम ने 5-4 से बढ़त बनाई और 2-1 के अंतर से उत्तराखंड से स्वर्ण पदक छीन लिया। हांलांकि उत्तराखंड की टीम से सुमित के 14 गोलों ने राज्य को रजत पदक दिलाकर गौरवान्वित किया।
उत्तराखंड के खेमें में अब तक कितने पदक
38वें राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड अपने 1,012 खिलाड़ियों को साथ लेकर उतरा है, मेजबान होने के अतिरिक्त उत्तराखंड पहले स्थान पर है जिसके 38वें राष्ट्रीय खेलों में संख्या सर्वाधिक है। उत्तराखंड की पुरुष वर्ग बीच हैंडबॉल प्रतियोगिता में सुमित ने अपना अद्वितिय खेल कौशल दिखाया, जिसमें उन्होंने अपनी टीम के लिए कुल 14 गोल किए, हांलांकि उत्तराखंड की हैंडबॉल टीम रजत पदक निकालने में ही समर्थ रही। अगर बात करी जाए 38वें राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड के कुल पदकों की तो राज्य के खेमे में अब तक कुल 9 पदक शामिल हुए हैं। जिनमे से एक स्वर्ण (वुशु), दो रजत (एक वुशु और एक बीच हैंडबॉल) और छह कांस्य (वुशु) में राज्य के खिलाड़ियों ने उत्तराखंड के खेमे में शामिल किए हैं। विभिन्न खेलों में उत्तराखंड के शानदार प्रदर्शन ने राष्ट्रीय खेलों के मंच पर राज्य की उपस्थिति को और मजबूत किया है। नेशनल गेम्स में उत्तराखंड ने पांच स्थानों का लाभ उठाते हुए 9वें स्थान पर अपनी जगह बना ली है।