उत्तराखंडबड़ी खबरमसूरी
अब ग्रामीण स्कूलों में मिलेंगी शहर जैसी सुविधाएं, जिलाधिकारी सविन बंसल ने दिए त्वरित निर्देश
राजधानी देहरादून के जिलाधिकारी सविन बंसल ने मंगलवार को त्यूनी क्षेत्र का भ्रमण किया, जिस दौरान जिलाधिकारी सविन बंसल ने कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी सविन बंसल ने त्वरित निर्णय देते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालयों को भी शहरी विद्यालयों जैसी सुविधाओं से सुसज्जित किया जाए।
जिलाधिकारी सविन बंसल ने दिए त्वरित निर्देश
अपने अवलोकन निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी सविन बंसल ने यह भी पाया कि विद्यालय में दसवीं कक्षा के बाद विज्ञान वर्ग में जीवविज्ञान विषय और कॉमर्स वर्ग नहीं है, जिस कारण छात्रों को दूर के स्कूलों में जाना पड़ता है, इस पर जिलाधिकारी सविन बंसल ने मुख्य शिक्षा अधिकारी को CBSC के लिए प्रस्ताव बनाने का निर्देश दिया। इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी सविन बंसल ने विद्यालय में खेल की सुविधाओं के साथ ही योग शिक्षक, कंप्यूटर शिक्षक और कराटे कोच की नियुक्ति की स्वीकृति भी प्रदान करी। वैसे तो विद्यालय में पहले से तीन महिला सुरक्षा गार्ड्स कार्यरत हैं, लेकिन इसके बावजूद जिलाधिकारी सविन बंसल ने तीन नई महिला सुरक्षा गार्ड्स की नियुक्ति के निर्देश दिए हैं। तो वहीं विद्यालय में पानी की उचित व्यवस्था के लिए उप जिलाधिकारी चकराता को जल संस्थान के साथ समन्वय कर जल पूर्ती के लिए सही योजना बनाने के भी निर्देश दिए हैं।लेखक- शुभम तिवारी (HNN24X7)