आखिरकार मिल ही गई यमदूत कार, जिसने मौत के घाट उतारे थे मजदूर चार….शहर में ही खाली प्लॉट में मिली खड़ी कार

शहर में ही खाली प्लॉट में मिली खड़ी कार

 

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में बीते बुधवार की रात तकरीबन सवा आठ बजे एक तेज रफ्तार मर्सिडीज कार ने काम से घर लौट रहे चार मजदूरों को रौंदकर उनका जीवन उनसे छीन लिया, सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि तेज रफ्तार कार ने थोड़ी ही दूर जाकर स्कूटी पर सवार दो अन्यत्र लोगों को भी इस तरह टक्कर मारी की उनकी भी हालत अभी गंभीर बताई जा रही है। इस पूरे प्रकरण पर त्वरित कार्रवाई करते हुए देहरादून पुलिस की कई टीमों ने रातभर जटिल सर्च और चेंकिग अभियान भी चलाया। इसके साथ ही पुलिस नें राजधानी के सारे चौराहों में लगे कैमरों को भी खंगालना शुरु किया तो वहीं देहरादून पुलिस की एक टीम रात ही दिल्ली रवाना हुई जहां उसने विस्तृत जानकारी जुटानी शुरु करी। आपको बता दें कि देहरादून पुलिस की एक विशेष टीम द्वारा रात को ही चंडीगढ़ पंहुचकर वाहन के असल मालिक के संबंध में जानकारी हासिल कर ली गई। इसी क्रम में पुलिस की रात भर की मेहनत रंग लाई और पुलिस ने उक्त फरार वाहन को शहर के सहस्त्रधारा क्षेत्र में खाली प्लॉट से जब्त कर लिया है, वहीं जानकारी के अनुसार पुलिस को उक्त वाहन को दिल्ली से क्रय किए जाने की जानकारी भी मिली है। हांलांकि, अभी भी आरोपी वाहन चालक फरार चल रहा है लेकिन पुलिस का आश्वासन है कि आरोपित को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

 

 

 

 

लेखक- शुभम तिवारी (HNN24X7)

More From Author

उत्तराखंड में भीषण सड़क हादसा, तेज रफ्तार कार ने 6 को रौंदा….हादसे में 4 की मृत्यु, 2 गंभीर रुप से जख्मी

उत्तराखंड में अवैध मदरसों पर धामी सरकार की सख्त कार्रवाई …मुख्यमंत्री बोले -“निर्माण की होगी जांच, अभियान रहेगा जारी”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *