उत्तराखंड आपदा राहत: PM मोदी ने दिया 1200 करोड़ का पैकेज, मृतकों के परिजनों को विशेष मदद

उत्तराखंड आपदा राहत में PM मोदी की विशेष मदद

 

 

उत्तराखंड में आई भीषण आपदा के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देहरादून पहुंचे और आपदा प्रभावितों के लिए 1200 करोड़ रुपये का विशेष राहत पैकेज घोषित किया। प्रधानमंत्री ने मृतकों के परिजनों के लिए विशेष आर्थिक मदद की घोषणा करते हुए कहा कि सरकार हर संभव तरीके से पीड़ितों के साथ खड़ी है। देहरादून पहुंचने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री का हवाई अड्डे पर स्वागत किया। मौसम खराब होने के कारण आपदाग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण रद्द करना पड़ा, लेकिन प्रधानमंत्री ने प्रभावित परिवारों से मुलाकात कर उनकी परेशानियां सुनीं और यह भी जाना कि उन्हें समय पर सहायता मिल रही है या नहीं। इसके बाद प्रधानमंत्री ने एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और आपदा मित्रों की टीम के साथ तीन महत्वपूर्ण बैठकों की, जिनमें राहत, बचाव और पुनर्वास कार्यों की समीक्षा की गई। बैठक में एसडीआरएफ कर्मियों ने पीएम मोदी को अब तक किए गए बचाव कार्यों, मौजूदा स्थिति और भविष्य की चुनौतियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। प्रधानमंत्री ने आपदा प्रभावित परिवारों को भरोसा दिलाया कि केंद्र सरकार सभी आवश्यक संसाधनों और धन की व्यवस्था कर पुनर्निर्माण व पुनर्वास की गति तेज करेगी।

 

 

 

PM मोदी ने की 1200 करोड़ का पैकेज और विशेष मदद की घोषणा

 

 

 

उत्तराखंड की भीषण बाढ़ और भूस्खलन से प्रभावित इलाकों का हाल जानने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीड़ित परिवारों से मुलाकात की और उनकी परेशानियों को करीब से समझा। इस दौरान पीएम ने प्रभावितों से बातचीत कर यह जानने की कोशिश की कि अब तक उन्हें किस तरह की मदद मिली है, राहत कार्यों में कौन-सी कमियां रह गई हैं और उन्हें बेहतर करने के लिए क्या कदम उठाए जा सकते हैं। इसके बाद देहरादून में प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित हुई, जिसमें लेफ्टिनेंट जनरल गुरप्रीत सिंह, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सहित राज्य सरकार और प्रशासन के आला अधिकारी मौजूद रहे। बैठक के बाद प्रधानमंत्री ने उत्तराखंड में आपदा प्रभावितों के लिए 1200 करोड़ रुपये के विशेष पैकेज का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि भूस्खलन और बाढ़ में जिन बच्चों ने अपने माता-पिता खो दिए हैं, उन्हें पीएम केयर फॉर चिल्ड्रन योजना के तहत संपूर्ण मदद दी जाएगी। वहीं मृतकों के परिजनों को दो लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी। केंद्र सरकार ने भरोसा दिलाया कि प्रभावित इलाकों में न केवल राहत और पुनर्वास कार्य तेज होंगे बल्कि टूटे हुए बुनियादी ढांचे को दोबारा खड़ा करने और आवश्यक सेवाओं को बहाल करने के लिए राज्य को हर संभव सहयोग दिया जाएगा।

 

 

 

 

लेखक- शुभम तिवारी (HNN24X7)

More From Author

उत्तराखंड आपदा: पीएम मोदी ने की समीक्षा बैठक, 1200 करोड़ की मदद और प्रभावित परिवारों के लिए आर्थिक सहायता की घोषणा

CP Radhakrishnan Oath

CP Radhakrishnan Oath: सीपी राधाकृष्णन बने देश के 15वें उपराष्ट्रपति, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दिलाई शपथ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *