उत्तराखंडबड़ी खबर
उत्तराखंड की बेटी ने दिखाया दम, JRF परीक्षा में पाई दूसरी रैंक….पैरों से क्रैक किया JRF…
उत्तराखंड स्थित चमोली जनपद की अंकिता तोपाल ने JRF परीक्षा में ऑल इंडिया सेकंड रैंक हासिल की है, यह उनकी व्यक्तिगत सफलता ही नहीं है बल्कि पूरे प्रदेश की सफलता है। आपको बता दें कि अंकिता के दोनों हाथ नहीं हैं लेकिन फिर भी अपने हौंसले से उन्होंने सफलता को अपने सामने नतमस्तक होने पर मजबूर कर दिया।
JRF परीक्षा में पाई दूसरी रैंक
उत्तराखंड की बेटियां वर्तमान समय में हर क्षेत्र में अपना परचम लहरा रही हैं न केवल पुरुष बल्कि बेटियों ने भी राज्य का नाम राष्ट्रीय स्तर पर ऊंचा किया है। उत्तराखंड की एक बेटी ने एकबार फिर राज्य का नाम ऊंचा किया है, दरअसल चमोली के कर्णप्रयाग ब्लॉक में स्थित डिडोली गांव की निवासी अंकिता तोपाल ने JRF परीक्षा को उत्तीर्ण कर राष्ट्रीय स्तर पर दूसरी रैंक हासिल करी है। आपको बता दें कि अंकिता जन्म से ही विकलांग हैं उनके दोनो हाथ नहीं हैं लेकिन बावजूद इसके अंकिता ने अपने मजबूत हौंसलों से अपनी सफलता की कहानी को अपने पैरों से लिखा है। सिर्फ यही नहीं अपने पैरों से लिखने वाली अंकिता तोपाल ने दो बार नेट एग्जाम और अब JRF एग्जाम में सफलता पाई है। अंकिता की हाईस्कूल की शिक्षा देवाल विकासखंड से पूरी हुई जिसके बाद उन्होंने अपनी इंटरमीडिएट की पढ़ाई को ऋषिकेश से पूरा किया। उन्होंने अपनी उच्च शिक्षा देहरादून से की वहीं उन्होंने इतिहास मे पीजी किया।पैरों से क्रैक किया JRF
JRF परीक्षा में राष्ट्रीय स्तर पर दूसरी रैंक हासिल करने वाली अंकिता तोपाल के पिताजी प्रेम सिंह तोपाल आईटीआई में अनुदेशक हैं, और वर्तमान में वे टिहरी जिले में तैनात हैं। अंकिता के पिता बताते हैं कि अंकिता ने कभी दिव्यांगता को अपनी मेहनक के आड़े नहीं आने दिया और अपनी मेहनत जारी रखी। अंकिता ने दो बार नेट परीक्षा को सफलतापूर्वक उत्तीर्ण किया, और अब दो साल की मेहनत के बाद JRF परीक्षा में भी दूसरी रैंक हासिल की। अंकिता की इस विशेष उपलब्धि से उनके परिजनों में खुशी का माहौल छाया हुआ है।लेखक- शुभम तिवारी (HNN24X7)