उत्तराखंड के चमोली में थराली बादल फटने से भारी तबाही
उत्तराखंड में भारी बारिश ने एक बार फिर अपना कहर बरपाया है, अभी प्रदेश उत्तरकाशी के धराली में आई आपदा से उभरा तक न था कि इससे पहले ही चमोली जिले के थराली में देर रात बादल फटने से तबाही मच गई। चमोली के थराली में बरसाती गदेरे के उफान में आ जाने के कारण पूरा बाजार, मकान और एसडीएम आवास मलबे में दब गए हैं, वहीं दो लोगों के लापता होने की खबर है। वहीं इस आपदा से क्षेत्र में इतना भारी नुकसान हुआ है, जिससे उभरना मुश्किल नजर आ रहा है। हालांकि, राहत-बचाव कार्य के लिए एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और जिला प्रशासन पूरी कोशिश कर रहे हैं। भारी बारिश को देखते हुए आसपास के क्षेत्रों में स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है। स्थानीय प्रशासन ने जनता से सुरक्षित रहने और आपातकालीन स्थिति में संपर्क करने की अपील की है।
राड़ीबगड़ में गदेरा उफान पर
उत्तराखंड के चमोली जिले के राड़ीबगड़ में अचानक गदेरा उफान पर आ गया, जिससे एसडीएम का आवास मलबे में दब गया और कई घरों में मलबा घुस गया। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए एसडीएम सहित अन्य अधिकारियों ने अपने आवास खाली कर सुरक्षित जगह पर शरण ली। मलबे की गाड़ियों के दबने की सूचना भी मिली है। इस हादसे के बाद क्षेत्र का नजारा बेहद दर्दनाक है, जहां स्थानीय लोगों के रोजगार और जीवन की पूंजी तबाह हो गई है।
राहत बचाव कार्य तीव्र
जिला प्रशासन राहत और बचाव कार्यों में पूरी रफ्तार से जुटा हुआ है। जिलाधिकारी संदीप तिवारी खुद मौके पर मौजूद हैं और कार्यों का निरीक्षण कर रहे हैं। एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और पुलिस की टीमें राहत कार्यों में सक्रिय हैं। भारी बारिश को देखते हुए थराली, देवाल और नारायणबगड़ विकासखंड के सभी विद्यालयों में अवकाश घोषित किया गया है। प्रशासन ने जनता से सुरक्षित स्थानों पर रहने और किसी भी आपात स्थिति में तुरंत संपर्क करने की अपील की है।
लेखक- शुभम तिवारी (HNN24X7)
