उत्तराखंड के 11 जिलों में मौसम का प्रहार
उत्तराखंड में मौसम का मिजाज इन दिनों बहुत असामान्य रूप से बदल रहा है। कभी तेज धूप तो कभी अचानक बादल छाने के साथ मूसलाधार बारिश होती है। मौसम विभाग ने आज प्रदेश के 11 जिलों में गरज के साथ आकाशीय बिजली चमकने और भारी बारिश होने की संभावना जताई है। बीते मंगलवार को भी देहरादून सहित कई जिलों में सुबह धूप खिली रही, लेकिन दोपहर में बादल घिर आए और शाम को तीव्र बारिश हुई। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार इस बार मानसून में नमी से भरी हवाओं की अचानक सक्रियता और तेज बदलाव देखे जा रहे हैं, जिससे पूरे प्रदेश का मौसम पहेली जैसा बना हुआ है। लोगों को बारिश और बिजली गिरने को लेकर सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
जानिए क्या है मौसम का पूर्वानुमान
मौसम विभाग के अनुसार, आज 20 अगस्त को उत्तराखंड के 11 जिलों में बारिश होने की संभावना है। इस दौरान देहरादून, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, नैनीताल और पिथौरागढ़ में गरज-चमक के साथ भारी बारिश का अनुमान है। वहीं टिहरी, पौड़ी, अल्मोड़ा और चम्पावत जिलों में भी तेज बारिश और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना जताई गई है। हरिद्वार और उधम सिंह नगर जैसे मैदानी जिलों में भी गरज के साथ बिजली चमकने का खतरा बना हुआ है। मौसम विभाग ने पहाड़ी इलाकों में भारी बारिश के कारण भूस्खलन और चट्टान गिरने की घटनाओं को लेकर सचेत रहने की सलाह दी है। साथ ही बारिश से जलभराव की समस्या भी बनी रह सकती है, इसलिए स्थानीय लोगों और यात्रियों को सतर्क रहने की हिदायत दी गई है।
लेखक- शुभम तिवारी (HNN24X7)

