उत्तराखंड में इस दिन पंहुचेंगे PM मोदी, हर्षिल-मुखबा से देंगे शीतकालीन यात्रा संदेश… स्थानीय सांस्कृतिक प्रदर्शनी होगी आयोजित

उत्तराखंड में इस दिन पंहुचेंगे PM मोदी

 

भारतीय प्रधानमंत्री मोदी का उत्तराखंड में जल्द ही दौरा लगने वाला है, दरअसल प्रधानमंत्री मोदी इस बार की शीतकालीन यात्रा को अधिक प्रोत्साहन यात्रा का संदेश पूरी दुनिया को देने के लिए 27 फरवरी 2025 को उत्तराखंड स्थित उत्तरकाशी जिले की गंगा घाटी पंहुचेंगे। लिहाजा उत्तरकाशी के मुखबा, हर्षिल और गंगा घाटी में प्रधानमंत्री मोदी के दौरे को लेकर तैयारियों ने शुरुआत पकड़ ली है। मुख्य सचिव राधा रतूड़ी स्वयं तैयारी को रखने के लिए मुखबा जाने वाली हैं। आपको बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी हर्षिल और गंगा के मायके मुखवा में अपने कार्यक्रमों को संचालित करेंगे। वहीं सचिवालय में मुख्य सचिव राधा रतूड़ी की सभी विभागों और अधिकारियों के साथ हुई बैठक में तय समय के अंदर व्यवस्थाएं सुचारु करने के निर्देश जारी किए गए हैं। दरअसल प्रधानमंत्री मोदी ने उत्तराखंड के शीतकालीन पर्यटन को प्रोत्साहित करने के लिए गंगा घाटी भ्रमण का कार्यक्रम बनाया है।

 

 

 

स्थानीय सांस्कृतिक प्रदर्शनी होगी आयोजित

 

 

 

 

 

जैसा कि हमने आपको बताया कि प्रधानमंत्री मोदी के आगमन पर कार्यक्रम को लेकर प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं, लिहाजा कार्यक्रम में स्थानीय उत्पादों, परंपराओं, पहनावे, फलों आदि को लेकर प्रदर्शनी लगाई जाने के संबंध में मुखवा में तैयारियां शुरू हो गई हैं। वहीं मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने भी प्रधानमंत्री के मुखबा में दर्शन-पूजन आदि के साथ ही जनसभा के कार्यक्रम की उचित व्यवस्था करने के निर्देश भी प्रशासन को दिए हैं। इसके साथ ही स्वयं मुख्य सचिव उत्तरकाशी दौरे पर तैयारी को परखने के लिए जाएंगी। 27 फ़रवरी को हर्षिल-मुखबा से प्रधानमंत्री मोदी शीतकालीन यात्रा का संदेश देंगे।

 

 

 

 

 

Writer-शुभम तिवारी,HNN24X7

More From Author

38वें राष्ट्रीय खेलों के समापन समारोह की तैयारियों का CM धामी ने लिया जायजा, गृहमंत्री होंगे मुख्य अतिथि…परिवहन विभाग करेगा सहयोग

थम गया प्रतिस्पर्धाओं का शोर, उत्तराखंड ने जड़ा पदकों का ऐतिहासिक शतक….आज होगी 38वें राष्ट्रीय खेलों की विदाई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *