उत्तराखंड में मानसून की भारी झमाझम, राजधानी में बारिश का ऑरेंज अलर्ट…..जानिए क्या है मौसम का पूर्वानुमान

उत्तराखंड में मानसून की भारी झमाझम

 

 

 

उत्तराखंड में मौसम का मिजाज अपनी करवट ले चुका है, प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रों से लेकर मैदानी इलाकों तक बादलों ने अपनी चादर सजा दी है, लिहाजा भारी बारिशों के दौर पूरे ही उत्तराखंड में अब शुरु हो चुके हैं। वहीं, प्रदेश में इन भारी बारिशों के चलते जन-जीवन पूर्णत: प्रभावित हो चुका है। जहां एक ओर पर्वतीय क्षेत्रों में आए-दिन भूस्खलन की घटनाएं सामने आ रहीं है तो वहीं मैदानी इलाकों में जल भराव और बाढ़ जैसी आपदाएं लगतार बढ़ती जा रही हैं। इसके अतिरिक्त इस समय राज्य में संचालित चारधाम यात्रा भी इस मानसूनी मार से प्रभावित हो रही है। बीते दिन बद्रीनाथ मार्ग पर भूस्खलन के कारण यातायात नौ घंटे तक ठप रहा। वहीं, बीते रविवार को राजधानी देहरादून समेत आसपास के क्षेत्रों में रविवार देर रात हल्की वर्षा का दौर शुरू हुआ, जो कि सोमवार की सुबह तक तीव्र वर्षा के रूप में जारी रही। हालांकि, कहीं-कहीं सोमवार दोपहर बाद तक वर्षा का क्रम बना रहा। राजधानी देहरादून में बीते 24 घंटों के भीतर 100 मिमी से अधिक वर्षा दर्ज की गई। जबकि, रुद्रप्रयाग, पौड़ी और टिहरी में भी 50 से 80 मिमी तक वर्षा हुई।

 

 

 

जानिए क्या है मौसम का पूर्वानुमान

 

 

 

 

उत्तराखंड में भारी बारिशों के चलते प्रदेश में अलर्ट जारी किय गया है। राजधानी देहरादून स्थित मौसम विभाग केंद्र के अनुसार, आज मंगलवार को भी उत्तराखंड के कई जिलों में भारी वर्षा के आसार हैं, वहीं राजधानी देहरादून समेत उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग और टिहरी इन पर्वतीय जिलों में किसी-किसी जगह भारी से भी अधिक भारी वर्षा, आकाशीय गरज-चमक को लेकर मौसम विभाग द्वारा ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसके अतिरिक्त प्रदेश के अन्य पर्वतीय जिलों नैनीताल, बागेश्वर व पिथौरागढ़ में भी कहीं-कहीं पर गर्जन के साथ अत्यधिक तेज बारिश और थपेड़ेदार हवाओं के चलने की संभावना है।

 

 

 

 

 

लेखक- शुभम तिवारी (HNN24X7)

More From Author

राजधानी देहरादून में ऊर्जा निगम का शटडाउन शेड्यूल जारी, इतने समय तक बाधित रहेगी बिजली….टोल फ्री नंबर बनेगा सहायक

उत्तराखंड परिवहन निगम को लगा बड़ा झटका, इन रुटों की दौड़ से बाहर हुईं 5 वॉल्वो…..नए अनुबंध न होने के कारण “थमे पहिए”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *