उत्तराखंड में मानसून की विदाई हुई शुरू
उत्तराखंड में 96 दिन सक्रिय रहने के बाद मानसून की विदाई शुरू हो गई है। बुधवार को मानसून हरिद्वार और आसपास के इलाकों से विदा हुआ, और अगले दो-तीन दिन में पूरे प्रदेश से मानसून का जाना सुनिश्चित है। इस बार का मानसून प्रदेश के लिए आफत साबित हुआ, खासकर राजधानी देहरादून में एक दिन में 101 साल का बारिश रिकॉर्ड टूट गया। 21 जून से अब तक प्रदेश में 1411.5 मिमी बारिश हुई, जो सामान्य बारिश से 23 प्रतिशत ज्यादा है और साल 2010 के बाद सबसे अधिक है, जब 1680 मिमी बारिश दर्ज हुई थी।
24 सितंबर से कुछ हिस्सों से जा चुका मानसून
मौसम निदेशक डॉ. सीएस तोमर के मुताबिक, वर्ष 2000 और 2007 में उत्तराखंड में क्रमशः 1590 और 1560 मिमी बारिश हुई थी, जबकि 1998 और 2003 में भी 1400 मिमी से अधिक बारिश दर्ज की गई। पिछले साल मानसून में सामान्य 1162.7 मिमी के मुकाबले 1273 मिमी यानी 9% अधिक बारिश हुई। उन्होंने बताया कि 24 सितंबर को दक्षिण-पश्चिम मानसून उत्तराखंड के कुछ क्षेत्रों से विदा हो गया है और मानसून वापसी की रेखा रामपुर, बुलंदशहर, हरिद्वार, मुरादाबाद, एटा से गुजर रही है। अगले दो-तीन दिनों में पूरे प्रदेश से मानसून की विदाई संभावित है, जिसके बाद मौसम साफ होने की उम्मीद है।
लेखक- शुभम तिवारी (HNN24X7)

