उत्तराखंड में मौसम ने फिर बदली करवट
उत्तराखंड में आज मौसम ने अचानक बदलाव लेकर ठंडक बढ़ा दी है। मौसम विभाग के अलर्ट के बाद पहाड़ों से लेकर मैदानों तक बारिश शुरू हो गई, जिससे राजधानी देहरादून समेत कई इलाकों में तापमान में गिरावट आई है। केदारनाथ धाम और हेमकुंड साहिब में सीजन की पहली बार हिमपात हुआ है, जबकि यमुनोत्री धाम के आसपास बर्फबारी और निचले इलाकों में बारिश के कारण ठंड और बढ़ गई है। प्रदेश के आठ जिलों में आज तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि की चेतावनी जारी है, और चार हजार मीटर से ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी के साथ मौसम और सख्त होने की संभावना है।
जानिए मौसम विभाग का पूर्वानुमान
मौसम विज्ञान केंद्र ने देहरादून सहित उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, पिथौरागढ़, बागेश्वर, टिहरी और हरिद्वार जिले के कुछ हिस्सों में तेज बारिश और ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इन जिलों के कई इलाकों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की भी संभावना है। वहीं, शेष पाँच जिलों में बारिश और तेज हवाओं के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के निदेशक सीएस तोमर ने बताया कि, पूर्वी उत्तराखंड में बन रहे निम्न दबाव के कारण, 8 अक्टूबर तक तेज बारिश के साथ-साथ बर्फबारी के भी आसार हैं। खासकर 6 और 7 अक्तूबर को प्रदेश के अधिकांश भागों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। मौसम की इस स्थिति के कारण ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी होने का भी अनुमान है, जिससे तापमान में गिरावट और अधिक तीव्र हो सकती है।
लेखक- शुभम तिवारी (HNN24X7)

