आंदोलन व प्रदर्शन की बदौलत एमबीपीजी कालेज में सांध्यकालीन कक्षाओं की अनुमति मिल गई। जिसके लिए पांच दिनों तक आवेदन मांगे गए। इसके बाद मंगलवार से प्रवेश पर पाबंदी लगा दी गई है। इस तरह सांध्यकालीन कक्षाओं में करीब 1800 से अधिक सीटें रिक्त रह गई हैं। प्रात:कालीन कक्षाओं के ही बराबर सांध्यकाल में भी 3120 सीटों पर प्रवेश की गुंजाइश थी। जिसके लिए कॉलेज की ओर से पहले चार दिन का समय दिया गया।
यह भी पढ़े- आज से कानपुर दौरे पर होंगे राष्ट्रपति
बाद में एक दिन का समय और बढ़ाया गया। स्थिति यह है कि पांच दिनों बाद भी अभी तक 1296 सीटों पर ही प्रवेश के लिए आवेदन किए गए हैं। प्राचार्य डा. बीआर पंत ने बताया कि बीए में 788, बीएससी गणित में 156, बीएससी बायोलाजी में 64 व बीकॉम में 288 के प्रवेश आवेदन मिले हैं। जिसमें डाक्यूमेंट अपलोड करने के लिए 24 नवंबर तक का समय दिया गया है।