उत्तराखंडचारधाम यात्रा 2025धर्मपर्यटन
चारधाम यात्रा ऑनलाइन पंजीकरण पोर्टल हुए चालू, पहले ही दिन में हुए 1.65 लाख से अधिक पंजीकरण
चारधाम यात्रा के लिए बीते गुरुवार 20 मार्च की सुबह सात बजे से ही पर्यटन विभाग ने ऑनलाइन पोर्टल को खोल दिया है, वहीं पर्यटन विभाग ने पहले दिन के पंजीकरणों की जानकारी देते हुए कहा कि पहले ही दिन .65 लाख से अधिक तीर्थयात्रियों ने विभिन्न तिथियों के लिए यात्रा के लिए पंजीकरण कराया है।
चारधाम यात्रा ऑनलाइन पंजीकरण पोर्टल हुए चालू
उत्तराखंड में शीतकाल के समय बंद हुए प्रसिद्ध धामों के कपाट अब खुलने ही वाले हैं, इसी क्रम में आगामी 30 अप्रैल को गंगोत्री और यमुनोत्री के कपाट खुल जाएंगे, जिसके साथ ही चारधाम यात्रा भी शुरु हो जाएगी। इसके बाद ही क्रमश: 2 मई को केदारनाथ धामे और 4 मई को बदरीनाथ धाम के कपाटों के भी खोल दिया जाएगा। वहीं दूसरी ओर बीते 20 मार्च को उत्तराखंड पर्यटन विभाग ने चारधाम यात्रा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण कराने हेतु पोर्टल और मोबाइल एप को भी खोल दिया है। इस पर अधिक जानकारी देते हुए उत्तराखंड पर्यटन विभाग ने बताया कि 20 मार्च की सुबह सात बजे से ही ऑनलाइन पोर्टल को खोल दिया गया है और पहले ही दिन 1.65 लाख से अधिक श्रद्धालुओं और तीर्थयात्रियों ने चारधाम यात्रा के लिए पंजीकरण करवाया है।पहले ही दिन में हुए 1.65 लाख से अधिक पंजीकरण
30 अप्रैल से शुरु होने जा रही चारधाम यात्रा को लेकर उत्तराखंड पर्यटन विभाग ने ऑनलाइन पंजीकरण पोर्टल को सुबह सात बजे से खोल दिया है। इसी पर अधिक जानकारी देते हुए पर्यटन विभाग ने बताया कि आज सुबह सात बजे से लेकर शाम पांच बजे तक 1.65 लाख से भी अधिक श्रद्धालुओं ने चारधाम यात्रा के लिए पंजीकरण कराया है। वहीं पर्यटन विभाग का कहना है कि पहले ही दिन के पंजीकरण में सबसे श्रद्धालुओं की संख्या केदारनाथ धाम के दर्शन के लिए रही, जिसमें पहले ही दिन लगभग 53,570 तीर्थयात्रियों ने पंजीकरण कराया। वहीं इसके अतिरिक्त बदरीनाथ धाम के लिए 49,385, गंगोत्री धाम के लिए 30,933, यमुनोत्री धाम के लिए 30,224 और हेमकुंड साहिब के लिए 1,180 तीर्थयात्रियों ने पंजीकरण कराया है। वहीं चारधाम यात्रा को लेकर हैली सेवा के लिए भी पर्यटन विभाग ने कहा है कि हैलीकाप्टर सेवा के लिए भी अप्रैल माह के पहले हफ्ते में ही ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा शुरु करने की उम्मीद है, चूंकी इसे लेकर उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण ने बुकिंग की सारी जरुरी तैयारियों को पूरा कर लिया है। जहां हैलीकॉप्टर सेवा के लिए टिकट बुकिंग IRCTC के माध्यम से करी जाएगी तो वहीं, सिरसी, गुप्तकाशी और फाटा से नौ एविएशन कंपनियों द्वारा हेलीकॉप्टर सेवा का संचालन किया जाएगा।लेखक- शुभम तिवारी (HNN24X7)