देहरादून में मौसमी बीमारियों से ओपीडी में बढ़ोतरी
देहरादून में मौसम के अचानक बदलाव के कारण दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मरीजों की संख्या रिकार्ड स्तर तक पहुंच गई है। लगातार बारिश के बाद तापमान में अचानक वृद्धि से सर्दी, जुकाम और वायरल फीवर के मरीजों की तादाद तेजी से बढ़ रही है। सोमवार को ओपीडी में 2700 से अधिक मरीज पहुंचे थे, जबकि मंगलवार को यह संख्या 2876 तक पहुंच गई। बच्चों में पीलिया और डायरिया के मामले भी देखे जा रहे हैं। मेडिसिन विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. अंकुर पांडेय के अनुसार, तापमान में बदलाव से शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता कम हो रही है, जिससे लोग बीमार पड़ रहे हैं और संक्रमण का खतरा बढ़ गया है। इस वजह से अस्पताल में भीड़ और स्वास्थ्य सुविधाओं पर दबाव बढ़ा है।
दूषित पानी और अस्वास्थ्यकर खानपान से बच्चे भी परेशान
देहरादून में मौसमी बदलाव के कारण बुखार, खांसी और जुकाम के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। इस मौसम में दूषित पानी और अस्वास्थ्यकर खानपान से भी सेहत को नुकसान पहुंच रहा है। बाल रोग विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. अशोक के अनुसार, दूषित पानी और अस्वास्थ्यकर खानपान से बच्चों में पीलिया और डायरिया के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। ऐसे में बच्चों को केवल उबला हुआ पानी पीने की सलाह दी जा रही है। चिकित्सा अधीक्षक डॉ. आरएस बिष्ट ने बताया कि सामान्यतः अस्पताल की ओपीडी संख्या दो से ढाई हजार के बीच रहती है, लेकिन लगातार बारिश और छुट्टियों के कारण कुछ समय तक मरीज कम थे। हालाँकि, अब अचानक मरीजों की संख्या बढ़ गई है, लेकिन सभी को बेहतर इलाज दिया जा रहा है और अस्पताल में दवाइयों तथा जांच की आवश्यक सुविधाएं मौजूद हैं।
लेखक- शुभम तिवारी (HNN24X7)
