नैनीताल में पर्यटन की रौनक वापस, पैक हुए होटलों के कमरे… रेस्टोरेंट में लौटी रौनक

नैनीताल में पर्यटन की रौनक वापस

 

उत्तराखंड में मानसून सत्र अपनी विदाई को लेकर कुछ खास रुझान रखता प्रतीत नहीं हो रहा है। स्थिति यह है कि अक्तूबर माह में भी मानसूनी झमाझम जारी है, वहीं प्रदेशभर में इन बरसातों के कारण शीत लहरों की धीमी-धीमी आहट अब सुनाई पड़ने लगी है। इसके चलते उत्तराखंड में मानसून के समय अगस्त माह से सुन्न पड़े पर्यटन की अकड़न अब कम होने लगी है और नैनीताल शहर में पर्यटकों की आमद एक बार फिर से बढ़ती नजर आ रही है। आपको बता दें कि दशहरा उत्सव के बाद मिले 4 दिवसीय अवकाश का पर्यटकों ने भरपूर आनंद लिया। शहर में बंगाल से आने वाले पर्यटकों को देखकर न सिर्फ कारोबारियों के चेहरे खिलते नजर आए बल्कि पर्यटन की रेल गाड़ी भी पटरी पकड़ती नजर आई। प्राप्त जानकारी के अनुसार, शुक्रवार से ही सैलानियों का रुख नैनीताल शहर की ओर बढ़ गया और यह आमद रविवार तक लगातार जारी रहने की संभावना भी स्पष्ट करी गई है। जहां एक ओर मौसम की करवट ने फिजाओं की रंगत पर खुशनुमा रंग बिखेरे हैं वहीं पर्यटकों की बढ़ती आमद ने इसका मजा दोगुना कर दिया है। नैनीताल शहर की सड़कों में सैलानियों की आमद बढ़ने से नगर के बाजारों में चहल पहल बढ़ गई है।

पैक हुई होटलों के कमरे.. रेस्टोरेंट में लौटी रौनक

 

नैनीताल शहर में पर्यटकों की लगातार आवाजाही से मौसम की रंगत और भी खिल कर बाहर आ रही है। होटलों के अधिकांश कमरे फुल हैं और रेस्टोरेंट भी सैलानियों से भरे हुए हैं। गिफ्ट सेंटरों, स्नोव्यू, चिड़ियाघर, हिमालय दर्शन, केव गार्डन और मालरोड में भारी संख्या में पर्यटक नजर आ रहे हैं। नौका विहार का आनंद लेने वालों का तांता लगा हुआ है, वहीं शाम को सूर्यास्त का दृश्य हनुमानगढ़ी में बड़ी भीड़ के बीच का आकर्षण बना हुआ है। खास बात यह है कि बंगाली सैलानियों की संख्या में हाल ही में काफी वृद्धि हुई है, जिससे पर्यटन व्यवसायी उत्साहित हैं और उनका कहना है कि आने वाले दिनों में भीड़ और बढ़ने की उम्मीद है।


लेखक- शुभम तिवारी (HNN24X7)

More From Author

CJI

CJI : सुप्रीम कोर्ट में सुरक्षा चूक, CJI पर जूता फेंकने की कोशिश

पदोन्नति मामले में शिक्षकों को हाईकोर्ट के फैसले का इंतजार, सात अक्टूबर को होगी सुनवाई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *