पिथौरागढ़ में हुआ भीषण लैंडस्लाइड, धारचूला-तवाघाट NH बाधित, तेज आवाज संग भरभराकर गिरा मलबा

पिथौरागड़ के धारचूला-तवाघाट हाईवे पर में अचानक एक भारी-भरकम लैंडस्लाइड हो गया जिसके चलते धारचूला-तवाघाट पूरी तरह से बाधित हो गया और तवाघाट में पहाड़ दरकने से चीन सीमा का सम्पर्क भंग हो चुका है। तवाघाट में पहाड़ के दरकने से उच्च हिमालय से आने वाले दर्जनों वाहन फंसे हैं। इस लैंडस्लाइड की वजह से तवाघाट से लेकर व्यास, दारमा और चौदास घाटी के 60 से अधिक गांव का संपर्क आपस में टूट चुका है।

दरअसल धारचूला-तवाघाट पर बालुवाकोट से लेकर तवाघाट तक रोड़ चौड़ीकरण सुधारीकरण का कार्य चल रहा है, जिसका जिम्मा हिलवेज कंपनी को दिया गया है। प्राप्त सूचना के अनुसार तवाघाट जीरो प्वाइंट के पास मार्ग चौड़ीकरण के लिए शनिवार सुबह हिलवेज कंपनी द्वारा चट्टान को तोडऩे के लिए बारुदी विस्फोट किया गया, जिसके बाद गिरे हुए मलबे को हटाने का कार्य शुरु किया गया लेकिन मलबा हटाने के बाद भी पहाड़ पर हलचल जारी रही और मलबा लगातार गिरता रहा जिसे पैदा होने वाले खतरे को देखकर यातायात संचालन को बंद कर दिया गया।

तेज आवाज के साथ मलबा और विशाल बोल्डर काली नदी में गिरे

 

तवाघाट में सड़क चौड़ीकरण को लेकर चट्टान पर किए गए बारुदी प्रहार से पहाड़ पर हलचल होने लगी और मलबा व बोल्डर धीरे-धीरे गिरने लगे, कोई कुछ समझ पाता कि उससे पहले ही अचानक पहाड़ का एक बड़ा हिस्सा भरभराकर तेज आवाज के साथ दरक गया और मलबा के साथ बड़े-बड़े विशाल बोल्डर काली नदी में जा गिरे जिसके बाद आस पास धूल भरे बादलों ने क्षेत्र को घेर लिया। यह लैंडस्लाइड अपने साथ मुख्य सड़क का 50 मीटर हिस्सा मलबे के साथ ढह गया।
तवाघाट से ही काली नदी के किनारे से होते हुए तल्ला और मल्ला दारमा और चौदास घाटी को मार्ग जाते हैं, चूंकि इस सत्र में उच्च हिमालयी व्यास और दारमा घाटी में हिमपात कम हुआ है जिस कारण अधिकांश परिवार गांवों में ही हैं और मार्गों में अबतक वाहन संचालन जारी है लेकिन अब इस लैंडस्लाइड से दारमा , व्यास और चौदास से धारचूला की ओर आने वाले दर्जनों वाहन फंसे पड़े हैं।

 

 

 

सीएम धामी ने दिए जल्‍द से जल्‍द मार्ग खोलने के निर्देश

 

मुख्‍यमंत्री पुष्‍कर सिंह धामी ने भी भूस्‍खलन का संज्ञान लिया और अधिकारियों को जल्‍द से जल्‍द मार्ग खोलने के निर्देश दिए। उन्‍होंने कहा कि पिथौरागढ़ जिले के तवाघाट-धारचूला नेशनल हाइवे पर हुई लैंड स्लाइड से यातायात प्रभावित होने की सूचना मिली है। राहत की खबर है कि किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। मलबे को हटाने के लिए त्वरित कदम उठाए जाने के साथ जिला प्रशासन व संबंधित अधिकारियों को जल्द से जल्द मार्ग को खोलने के निर्देश दिए हैं।

CM धामी ने बाधित मार्ग को जल्‍द से जल्‍द खोलने के निर्देश

 

राज्य के मुख्यमंत्री CM धामी ने तवाघाट में हुए इस भूस्‍खलन का संज्ञान लिया और अधिकारियों को जल्‍द से जल्‍द मार्ग खोलने के निर्देश दिए। CM धामी ने कहा कि पिथौरागढ़ जिले के तवाघाट-धारचूला नेशनल हाइवे पर हुए लैंड स्लाइड से यातायात प्रभावित होने की सूचना मिली है। राहत की खबर है कि किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। मलबे को हटाने के लिए त्वरित कदम उठाए जाने के साथ जिला प्रशासन व संबंधित अधिकारियों को जल्द से जल्द मार्ग को खोलने के निर्देश दिए हैं।

 

 

More From Author

जानलेवा स्पीड ब्रेकरों के निर्माण पर लगा अंकुश, धामी सरकार ने तय किए यह मानक

बर्फफारी से जमें जल स्त्रोत, बर्फ पिघला कर पीने का मजबूर क्षेत्रवासी ….हर्षिल वैली में पानी की जद्दोजहद जारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *