भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव का बड़ा असर, उत्तराखंड में डॉक्टरों की छुट्टियां रद्द…..इमरजेंसी वार्ड में QRT का गठन

भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव का बड़ा असर

 

भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच उत्तराखंड सरकार द्वारा एक बड़ा फैसला किया गया है, दरअसल सिविल अस्पताल रुड़की में शासन के निर्देशनुसार सीएमएस डॉ. संजय कंसल ने अस्पताल में सभी डाक्टरों कर्मचारियों की छुट्टियों पर रोक लगा दी है। वहीं सीएमओ डॉ. आरके सिंह ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार पाकिस्तान के साथ संघर्ष को लेकर सभी पीएचसी, सीएचसी, उप राजकीय अस्पताल में QTR (क्विक रिस्पांस टीम) का गठन सुनिश्चित किया गया है। इसके अलावा रिजर्व बेड व पर्याप्त दवाईयों का स्टॉक रखने के निर्देश दिए गए है। सीएमएस डॉ. संजय कंसल ने स्टॉफ के साथ मीटिंग करते हुए सभी चिकित्सकों को अलर्ट मोड पर रहने के भी निर्देश दिए हैं।

 

इमरजेंसी वार्ड में QRT का गठन

 

 

इसके अतिरिक्त सिविल अस्पताल के इमरजेंसी वॉर्ड में QTR का गठन किया गया है, इसके अंतर्गत इमरजेंसी वार्ड में चिकित्साधिकारी के साथ एक फार्मेसिस्ट और कर्मचारियों की तैनाती करी गई है। वहीं अस्पतालों के सभी एंबुलेंस चालकों को किसी भी इमरजेंसी स्थिति में मौके पर रहने के निर्देश जारी किए गए हैं। सीएमएस डॉ. संजय कंसल ने बताया कि सिविल अस्पताल में सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त रखी गई हैं। वहीं अस्पताल में दवाइयों के स्टॉक भी पर्याप्त मात्रा में फुल रखे गए हैं। आपातकाल की किसी भी परिस्थिति में किसी भी प्रकार की चुनौती के लिए अस्पताल प्रबंधन स्टॉफ पूर्णत: तैयार है।

 

 

 

 

 

 

लेखक- शुभम तिवारी (HNN24X7)

More From Author

उत्तराखंड में बढ़ेगी स्वास्थ्य शिक्षा और विकास कार्यों रफ्तार…..स्वास्थ्य मंत्री ने दिए त्वरित कार्रवाई के निर्देश

उत्तराखंड के मौसम में परिवर्तन, बारिश से आवाजाही हुई प्रभावित…जानिए मौसम का पूर्वानुमान