लोहाघाट में सरयू लिफ्ट योजना निर्माण की मांग को लेकर एसडीएम कार्यालय में धरना जारी

लोहाघाट में सरयू लिफ्ट योजना निर्माण की मांग को लेकर एसडीएम कार्यालय में धरना जारी

 

लोहाघाट नगर की पेयजल समस्या के समाधान व सरयू लिफ्ट योजना निर्माण की मांग को लेकर लोहाघाट विकास संघर्ष समिति के बैनर तले संघर्ष समिति अध्यक्ष विपिन गोरखा के नेतृत्व में शुक्रवार को दूसरे दिन भी एसडीएम कार्यालय लोहाघाट में अनिश्चित कालीन धरना व आंदोलन जारी रहा।धरने में बैठे सभी लोगों ने सरकार से सरयू लिफ्ट पेयजल योजना निर्माण की मांग की लोगों ने कहा आज लोहाघाट की जनता बूंद बूंद पानी को तरस रही है पर वर्षों से सरयू लिफ्ट योजना की कार्रवाई डीपीआर से आगे नहीं बढ़ी है। अध्यक्ष गोरखा व लोगों ने कहा जब तक सरयू योजना का कार्य शुरू नहीं होता है आंदोलन जारी रहेगा। उन्होंने कहा यह एक जन आंदोलन है उन्होंने सभी व्यापारियों व नगर की जनता से पेयजल समस्या के समाधान के लिए आंदोलन को सफल बनाने की अपील की ।वहीं आंदोलन को जनता का समर्थन मिलने लगा है बड़ी संख्या में लोग धरना स्थल में पहुंच रहे हैं ।कोली ढेक की महिलाओं के द्वारा भी ग्राम प्रधान प्रशासक सबरजान के नेतृत्व में आंदोलन को अपना समर्थन दिया जा रहा है। लोगों ने कहा अब सड़कों में उतरने का वक्त आ गया है मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद भी योजना में कार्य शुरू नहीं किया गया है ।जब तक मांग पूरी नहीं होगी आंदोलन जारी रहेगा। वही यूथ कांग्रेस ने आंदोलन को अपना समर्थन दिया है। यूथ कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष चिराग फर्त्याल ने कहा लोगों की मांग जायज है। सरकार ने लोगों की इस बेहद गंभीर समस्या का समाधान करना चाहिए।

 

 

 

 

लेखक- शुभम तिवारी (HNN24X7)

More From Author

उत्तराखंड स्थित तृतीय केदार श्री तुंगनाथ जी के खुले कपाट, भक्तगण रहे मौजूद

उत्तराखंड में मौसम ने बदला पाला, झमाझम बारिश ने दी मौसमी आफत….जानिए मौसम का पूर्वानुमान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *