सोशल मीडिया से मचा बवाल, अभद्र टिप्पणी से भड़के डॉक्टर….OPD का किया बहिष्कार मरीज परेशान

सोशल मीडिया से मचा बवाल

 

 

सोशल मीडिया में लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय के चिकित्सकों व चिकित्सा कर्मियों के खिलाफ अभद्र टिप्पणी का वीडियो वायरल करने से उप जिला चिकित्सालय लोहाघाट के चिकित्सक व चिकित्सा कर्मी भड़क गए हैं ।आक्रोशित चिकित्सकों ने आज बुधवार को ओपीडी का बहिष्कार कर दिया ओपीडी न होने से अस्पताल में दूर-दूर क्षेत्र से आए मरीजों की भारी भीड़ जमा हो गई और मरीजों को उपचार नहीं मिल पाया जिस कारण उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा ।वहीं चिकित्सको व चिकित्सा कर्मियों ने लोहाघाट थाने में तहरीर दी है। तहरीर में बताया गया हरीश पुत्र राजपाल निवासी दिगालीचौड़ तथा राहुल ढेक मेकओवर लोहाघाट के समस्त कर्मचारियो के द्वारा चिकित्सालय के चिकित्सकों व कर्मचारियों के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करते हुए सोशल मीडिया में वायरल किया गया है तथा राजकीय कार्य में बाधा डाली गई है।

अभद्र टिप्पणी से भड़के डॉक्टर

 

 

समस्त चिकित्सकों व चिकित्सा कर्मियों ने थानाध्यक्ष लोहाघाट से सभी आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है तथा चेतावनी दी है जब तक आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जाएगी तब तक ओपीडी कार्य का बहिष्कार करेंगे। सिर्फ इमरजेंसी व पोस्टमार्टम कार्य करेंगे वहीं अस्पताल में ओपीडी ठप होने से अस्पताल आए मरीजों को काफी दिक्कतें उठानी पड़ रही है। चिकित्सा अधीक्षक सोनाली मंडल ने बताया इमरजेंसी में उनके द्वारा मरीजों को देखा जा रहा है । मामले का संज्ञान लेते हुए सीएमओ चंपावत डॉक्टर देवेश चौहान लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय पहुंचे तथा घटना की जानकारी ली सीएमओ चंपावत ने बताया आरोपियों के द्वारा सभी चिकित्सकों व चिकित्सा कर्मियों से माफी मांग ली गई है जिसके बाद चिकित्सक अपने कार्यों पर लौट गए हैं तथा चिकित्सकों को भी नियमों का पालन करने सख़्त हिदायत दी गई है। चिकित्सकों के कार्य में लौटने से मरीज ने राहत की सांस ली मामले में 4 घंटे अस्पताल की ओपीडी ठप रही। समस्त चिकित्सा कर्मियों ने एसडीएम लोहाघाट व सीएमओ चंपावत से आरोपियों के खिलाफ जल्द कड़ी कार्रवाई की मांग की थी।

OPD का किया बहिष्कार मरीज परेशान

 

वही दूर दूर क्षेत्र से आए मरीज ने अचानक ओपीडी बंद होने पर नाराजगी जताई है कहा काफी दूर से वह लोग अस्पताल आए पर यहा चिकित्सकों ने ओपीडी बंद की है। मरीजो ने कहा आरोपियों पर कार्रवाई हो पर इस प्रकार बिना सूचना के ओपीडी बंद करना नियम विरुद्ध है। वहीं थानाध्यक्ष लोहाघाट अशोक कुमार सिंह ने बताया मामले में तहरीर मिली है आरोपियो के खिलाफ कार्रवाई करते हुए थाने बुलाया गया जहा दोनों आरोपियों के द्वारा सभी चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों से माफी मागी गई और सोशल मीडिया से वीडियो को हटवा दिया गया है।मामले का समाधान हो गया है। लोहाघाट पालिका अध्यक्ष गोविंद वर्मा ,सचिन जोशी ,शैलेंद्र राय व अन्य जनप्रतिनिधियों ने सभी चिकित्सकों से ओपीडी में लौटने की अपील की कहा आरोपियो के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

 

 

 

लेखक- शुभम तिवारी (HNN24X7)

More From Author

उत्तराखंड में थमा पंचायतों का चुनावी शोर, मतपेटियों में कैद हुआ 32,580 प्रत्याशियों का भाग्य….वेबसाइट पर भी जारी होंगे नतीजे

मतगणना की तैयारियों को लेकर समन्वय बैठक का आयोजन, जिला निर्वाचन अधिकारी ने दिए आवश्यक निर्देश