साल के पहले दिन माता वैष्णो देवी मंदिर में बेहद दुखद घटना हुई है मंदिर परिसर में मची भगदड़ में 12 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए जिनको नारायण अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र नारायण ने बताया कि वह जल्द ही माता वैष्णों देवी तीर्थ पर हुई घटना का जायजा लेने के लिए कटरा जा रहे हैं।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि इस घटना में मारे गए लोगों के परिजनों को 10 लाख रुपये और घायलों को 2 लाख रुपये दिए जाने का निर्णय लिया जा रहा है इस दुर्घटना पर पीएम नरेंद्र मोदी और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, गृहमंत्री अमित शाह समेत कई नेताओं ने मृतकों के प्रति शोक व्यक्त किया है।
यह भी पढ़ें- कुमाऊं में बढ़ा कोरोना वायरस का खतरा, नए केसों में लगातार उछाल
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने इस दुर्घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है उन्होंने कहा कि यह घटना जानकर मुझे बहुत दुख हुआ कि माता वैष्णों देवी भवन में एक दुर्भाग्यपूर्ण भगदड़ ने भक्तों की जान ले ली जिसके लिए मैं बेदह दुखी हूं और जो लोग घायल हुए हैं उनकी शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।
आरती राणा