पूरे देश में ओमिक्रोन वैरिएंट की एंट्री के बाद यूपी में ढाई महीने बाद कोरोना के एक ही दिन में 27 नए रोगी मिले हैं। अब सरकार समेत स्वास्थ्य निदेशालय की टेंशन बढ़ गई है। इससे पहले 24 सितंबर को 28 मरीज देखने को मिले थे। सबसे ज्यादा नौ रोगी गौतम बुद्ध नगर में मिले हैं। वाराणसी में तीन, लखनऊ, मथुरा व बरेली में दो-दो और गाजीपुर, गोंडा, कानपुर व संत कबीर नगर में एक-एक रोगी मिला है।
यह भी पढे़ं-मोदी की विशाल रैली को दिया विजय संकल्प का नाम
अपर मुख्य सचिव, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने लोगों से अपील की है कि वह कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन को देखते हुए पूरी तरीके से सतर्कता बरतें। मास्क जरूर लगाएं सेनेटाइजर व दो गज की शारीरिक दूरी के नियम का सख्ती से पालन करें। WHO के अनुसार कोरोना प्रोटोकाल का लोगों द्वारा सख्ती से पालन न किए जाने के कारण मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। सक्रिय केस फिर बढ़कर 116 हो गए हैं।
शिवानी चौधरी