राष्ट्रीयHNN Shortsउत्तराखंडबड़ी खबरराजनीतिहोम

मोदी की विशाल रैली को दिया विजय संकल्प का नाम

पहाड़ को माना आस्था का गढ़

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आज उत्तराखंड के विकास के लिए कई बड़ी योजनाओं की शुरुआत की गयी है। पीएम ने 18 हजार करोड़ की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास किया है। मोदी की विशाल रैली को विजय संकल्प रैली का नाम दिया है, साथ ही पीएम द्वारा रैली के माध्यम से चुनावी शंखनाद भी किया जा रहा है। प्रधानमंत्री ने  एक ट्वीट के माध्यम से कहा कि कल देवभूमि की विकास यात्रा में एक स्वर्णिम अध्याय जोड़ा जाएगा और देहरादून से 18 हजार करोड़ रु. की कई योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास का सौभाग्य मुझे प्राप्त होगा। प्रधानमंत्री ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र की 2007 से 2014 की सरकार ने सात सालों में उत्तराखंड में सिर्फ 288 किमी. नेशनल हाइवे बनवाए, तो वहीं हमारी सरकार ने सात सालों में उत्तराखंड में 2 हजार किमी. से ज्यादा लंबाई के नेशनल हाईवे का निर्माण कराया। पिछली सरकार द्वारा उत्तराखंड के नेशनल हाईवे में 600 करोड़ के लगभग खर्च किए गये, जबकि हमारी सरकार द्वारा नेशनल हाइवे में 12,000 करोड़ तक खर्च किए गये है। प्रधानमंत्री ने कहा कि पहाड़ हमारी संस्कृति है, आस्था का गढ़ है और देश की सुरक्षा के किले भी हैं, इसलिए पहाड़ के लोगों का जीवन अच्छा बनाना सर्वोच्च प्राथमिकता में से एक है। इंफ्रास्ट्रक्चर के नाम पर देश में घोटाले, घपले होते रहे लेकिन भारत आज इंफ्रास्ट्रक्चर पर 100 लाख करोड़ रु. से ज्यादा निवेश से आगे प्रगति पर है। यह भी पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट : समक्ष रखा गया पुस्तक का एक अंश

उत्तराखंड को दी प्राथमिकता

देश को इंफ्रास्ट्रक्चर से जो नुकसान हुआ उसकी दोगुनी गति से भरपाई के लिए मेहनत की व कर भी रहे हैं। पीएम ने रैली को संबोधित करते हुए बताया कि उत्तराखंड पूरे देश की न केवल आस्था है बल्कि कर्म व कठोरता की भूमि भी है, साथ ही कहा कि उत्तराखंड का विकास व इसको एक रुप देना डबल इंजन की सरकार की सर्वोच्चतम प्राथमिकता होगी। सिमरन बिंजोला 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button