हरियाणा के करनाल में आज सुबह नेशनल हाईवे स्थित बसताड़ा टोल प्लाजा के पास से एक इनोवा कार में चार युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार यह चारों आतंकवादी गतिविधियों में लिन बताए जा रहें हैं। करनाल के पुलिस अधिक्षक गंगाराम ने पूनिया ने बताया कि उन्हें एक गाड़ी में विस्फोटक सामग्री को ले जाए जाने की सूचना मिली थी।
जिसपर उन्होने तुरंत कार्रवाई करते हुए उन्होंने मधुबन थाना पुलिस और 112 की तीन गाड़ियों को लगाकर इनोवा कार को रोका पुलिस ने बताया है कि चारों आरोपियों के नाम गुरप्रीत, अमनदीप, परमिंदर और भूपिंदर हैं।पकड़े गए युवकों से पूछताछ जारी है। पाकिस्तान में बैठे आतंकी हरविंदर सिंह रिंदा द्वारा ड्रोन के माध्यम से फिरोजपुर में विस्फोटक सामग्री एवं नशीली वस्तुएं भेजी जाती हैं इसके बाद रिंदा, गुरप्रीत के दोस्त आकाशदीप को ऐप के जरिए लोकेशन भेजता है रिंदा ने ऐप के जरिए ताजा लोकेशन तेलंगाना में आदिलाबाद की भेजी जाती हैं। ह सामग्री आदिलाबाद पहुंचाई जानी थी।
यह भी पढे़ं- यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ का आज हरिद्वार दौरा
फिलहाल बम निरोधक दस्ता, एफएसएल की टीम सहित कई अन्य टीमें मौके पर पहुंच गई है और जांच में जुटी हुई हैं। इन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया हैं ओर पुछ-ताछ जारी हैं। एसपी करनाल के अनुसार, आरोपी विस्फोटकों की मौजूदा खेप को पंजाब के फिरोजपुर से नांदेड़ के पास एक जगह ले जा रहे थे। इनके पास से एक देसी पिस्टल, 25 कारतूस मिले हैं।
प्रिया चाँदना