
PKL 2022 का 53वां मुकाबला हरियाणा स्टीलर्स और बेंगलुरु बुल्स के बीच 1 नवंबर को खेला जाने वाला है।
हरियाणा स्टीलर्स ने 8 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने तीन मैच जीते हैं और 4 मुकाबलों में उन्हें हार मिली है। एक मैच उनका टाई के जरिए समाप्त हुआ और वो इस समय अंक तालिका में 21 अंकों के साथ 10वें स्थान पर हैं।
तो वही हरियाणा स्टीलर्स ने अपने पिछले 5 में सिर्फ एक मुकाबला जीता है और तीन मुकाबले वो हारे हैं। बेंगलुरु बुल्स ने 6 मुकाबले जीते हैं और दो मुकाबले वो हारे हैं। एक मैच उनका टाई के जरिए समाप्त हुआ और अंक तालिका में वो 34 अंकों के साथ पहले स्थान पर हैं।