पाकिस्तान को अमेरिका ने दी नसीहत
अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने बुधवार को एक बयान में कहा कि पाकिस्तान में मीडिया संगठनों और नागरिक समाज संगठनों पर अंकुश लगाने की प्रक्रिया से अमेरिका वाकिफ है। अमेरिकी विदेश मंत्री ने कहा कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर इस तरह के प्रतिबंध देश की छवि और विकास की उसकी क्षमता को कमतर करते हैं। उन्होंने ‘वर्ल्ड प्रेस फ्रीडम डे’ के मौके पर संवाददाता सम्मेलन के दौरान पाकिस्तान के एक पत्रकार के सवाल पर यह बयान दिया। दरअसल पत्रकार ने सवाल किया , “पाकिस्तान विश्व में उन देशों की सूची में है, जिन्हें पत्रकारों के लिए सबसे खतरनाक देश माना जाता है।
यह भी पढ़े – करनाल में हुए 4 आतंकी गिरफ्तारपिछले साल कई पत्रकारों की अपराध और भ्रष्टाचार का भंडाफोड़ करने और सरकार की कुछ नीतियों की आलोचना करने के लिए हत्या कर दी गई थी, उन्हें अगवा किया गया और प्रताड़ित किया गया। क्या विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तानी प्रशासन के साथ इस मुद्दे पर द्विपक्षीय चर्चा की? विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने मंगलवार को कहा कि जीवंत एवं स्वतंत्र प्रेस और जागरुक नागरिक पाकिस्तान सहित किसी भी देश और उसके भविष्य के लिए महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने चेताया कि स्वतंत्र मीडिया पर अंकुश लगाने से अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता कमतर होती है।
तानिया चंचल