सिडकुल हरिद्वार व मिल्टन कम्पनी के खिलाफ ग्राम सलेमपुर रोशनाबाद के ग्रामीणों द्वारा एक ज्ञापन जिलाधिकारी हरिद्वार को जिला मुख्यालय रोशनाबाद में पूर्व जिला पंचायत के अध्यक्ष राव आफाक अली के नेतृत्व में दिया गया ग्रामीणों का आरोप है। सिडकुल प्रशासन व मिल्टन कम्पनी के अधिकारियों द्वारा मिलीभगत करके तालाब व नाला तथा सैकड़ो वर्ष पुराने स्टेडियम व स्कूल को जाने वाले रास्ते तथा सैकड़ो साल से महिंद्रा चौक से रोशनाबाद को जाने वाले रास्ते को अतिक्रमण कर खुर्द बुर्द किया जा रहा है।
यह भी पढे़ं- उत्तराखंड कांग्रेस को लगा बड़ा झटका, जोत सिंह बिष्ट दिया इस्तीफा
जिससे ग्रामीणों में भारी रोष व तनाव है। राव आफाक अली ने कहां की ग्रामीणों का शोषण किया जा रहा है उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी को आज ज्ञापन देकर अवगत करा दिया गया है। अगर इसके बाद भी कोई कार्यवाही नहीं होती है। हम धरना प्रदर्शन भी करेंगे और धरना प्रदर्शन से भी अगर काम नहीं बना तो आमरण अनशन भी करेंगे और अगर उससे भी काम नहीं बना तो उग्र आंदोलन भी करेंगे।