उपचुनाव से पहले BJP में शामिल हो सकते हैं कर्नल अजय कोठियाल

चंपावत में 31 मई को उपचुनाव के लिए वोटिंग होने वाली है. इससे पहले बीते दिनों आम आदमी पार्टी छोड़ने वाले कर्नल अजय कोठियाल अब BJP में शामिल हो सकते हैं। चंपावत 31 मई को उपचुनाव के लिए वोटिंग होने वाली है। इससे पहले आम आदमी पार्टी  बड़ा झटका लगा है।

विधानसभा चुनाव में पार्टी का सीएम फेस रहे कर्नल अजय कोठियाल अब पार्टी छोड़ने के बाद बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। उत्तराखंड की चंपावत विधानसभा सीट पर 31 मई को वोटिंग होगी। इस सीट पर बीजेपी ने राज्य के सीएम पुष्कर सिंह धामी को अपना उम्मीदवार बनाया है। वहीं इस चुनाव से पहले बीते दिनों आप से इस्तिफा देने वाले कर्नल अजय कोठियाल अब बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। कोठियाल ने हाल में आम आदमी पार्टी से त्यागपत्र दे दिया था।

यह भी पढे़ं-मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने की सर्वदलीय बैठक

पांचवीं विधानसभा के लिए हुए चुनावों में अजय कोठियाल ने गंगोत्री विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा था। उन्होंने आप संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को अपना त्यागपत्र भेजा था।

More From Author

सपा के वरिष्ठ नेता आजम और उनके बेटे ने ली विधानसभा सदस्य पद की शपथ

हरीश रावत बोले उत्‍तराखंड में राजनीति करने तक सीमित रह गया स्थायी राजधानी का सवाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *