चंपावत में 31 मई को उपचुनाव के लिए वोटिंग होने वाली है. इससे पहले बीते दिनों आम आदमी पार्टी छोड़ने वाले कर्नल अजय कोठियाल अब BJP में शामिल हो सकते हैं। चंपावत 31 मई को उपचुनाव के लिए वोटिंग होने वाली है। इससे पहले आम आदमी पार्टी बड़ा झटका लगा है।
विधानसभा चुनाव में पार्टी का सीएम फेस रहे कर्नल अजय कोठियाल अब पार्टी छोड़ने के बाद बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। उत्तराखंड की चंपावत विधानसभा सीट पर 31 मई को वोटिंग होगी। इस सीट पर बीजेपी ने राज्य के सीएम पुष्कर सिंह धामी को अपना उम्मीदवार बनाया है। वहीं इस चुनाव से पहले बीते दिनों आप से इस्तिफा देने वाले कर्नल अजय कोठियाल अब बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। कोठियाल ने हाल में आम आदमी पार्टी से त्यागपत्र दे दिया था।
यह भी पढे़ं-मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने की सर्वदलीय बैठक
पांचवीं विधानसभा के लिए हुए चुनावों में अजय कोठियाल ने गंगोत्री विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा था। उन्होंने आप संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को अपना त्यागपत्र भेजा था।