पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में पंजाब की पुलिस ने देहरादून से छह लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। सभी को हिरासत में लेकर पुलिस पंजाब के लिए रवाना हो गई है। बताया जा रहा है कि हिरासत में लिए गए लोगों में से एक लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य है।
जानकारी के मुताबिक, रविवार शाम को मूसेवाला की हत्या के बाद से ही पंजाब पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी थी। सोमवार को देहरादून के नया गांव चौकी के पास पंजाब पुलिस को शक है कि इनमें से एक मूसेवाला की हत्या में शामिल था।
यह भी पढ़ें- श्रीनगर-लद्दाख राजमार्ग पर सड़क हादसे में सात की मौत
सिध्दू मूसेवाला का पोस्टमार्टम थोड़ी देर मानसा के सिविल अस्पताल में किया जाएगा। पोस्टमार्टम कराने के लिए मूसेवाला के परिजन राजी हो गए है। बताया जा रहा है कि परिजन अस्पताल पहुंच गए हैं। इससे पहले मूसेवाला के परिजन ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया था ।