मध्यप्रदेश के खंडवा जिले के रौशनी पुलिस चौकी के समीप बैतूल रोड़ पर एक कार के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने के चलते दो भाइयों के साथ ही एक पांच वर्षीय बालक की मौत हो गयी और तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें समीप के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार कल रात्रि एक कार तेज गति से जा रही थी, जो अनियंत्रित होकर पलटी खाई और पेड़ से टकरा गयी।
इस कार में एक ही परिवार के 6 लोग सवार थे, जिसमें 28 वर्षीय प्रतीक मित्रा और उसके भाई मोहित (30) के साथ ही छह वर्षीय युवान की मौत हो गयी। हादसे में मोहित की पत्नी आशा और उसकी 2 वर्षीया बेटी यशी गम्भीर रूप से घायल हो गए। इनके साथ ही उपेन्द्र तिवारी जो इनका पारिवारिक मित्र बताया जा रहा है वह भी घायल हुआ है।
यह भी पढे़ं- दो साल बाद आदि कैलास यात्रा पर जायेंगे श्रद्धालुपुलिस ने बताया कि यह परिवार नागपुर से ओम्कारेश्वर दर्शन के लिये आया था और लौटकर नागपुर जा रहा था। तभी रौशनी पुलिस चौकी से करीब 4 किलोमीटर दूर यह हादसा हो गया। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है। वहीं, मृतकों के पोस्टमार्टम कर उनके शव परिजनों को सौंपने की प्रक्रिया की जा रही है।