रणबीर और आलिया की केमस्ट्री को फैंस जमकर पसंद कर रहे हैं। फैंस रणबीर और आलिया की आने वाली फिल्म का बेसब्री से इंतजार की रहे हैं। रणबीर और आलिया भी इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म की जमकर प्रमोशन कर रहे हैं। इसी बीच उनकी फिल्म का गाना केसरिया बेहद ही हिट हो रहा है। केसरिया सॉन्ग में रणबीर और आलिया की जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिली है। केसरिया सॉन्ग ने यूट्यूब पर नया रिकॉर्ड बनाया है। गाने ने रिलीज होने के दो हफ्ते बाद ही 100 मिलियन से ज्यादा व्यूज हासिल कर लिए हैं।
दर्शकों को केसारिया गाना बहुत ज्यादा पसंद आ रहा है। केसरिया गाना यूट्यूब पर नंबर 1 पर ट्रेंड कर रहा हैं। केसरिया सांग को अब तक 27 लाख से भी ज्यादा लाइक मिल चुके हैं। केसरिया गाना रणबीर और आलिया की फिल्म ब्रह्मास्त्र का है। ब्रह्मास्त्र फिल्म बॉक्स आफिस पर 9 सितंबर को रिलीज होने वाली है।