नीति आयोग की सातवीं बैठक आज होने जा रही है। प्रधानमंत्री मोदी इस बैठक की अध्यक्षता करेगें। इस बैठक से बिहार के मुख्यमंत्री और तेलंगाना के मुख्यमंत्री ने दूरी बना ली है। तेलंगाना के सीएम चंद्रशएखर राव ने इस बैठक का बहिष्कार किया है। इस बैठक मेंं फसल सहित कई विषयों पर चर्चा की जाएगी। नीति आयोग की इस बैठक में फसलों के विविधीकरण, तिलहन दालों और कृषि-समुदायों के मामले में आत्मनिर्भरता हासिल करना ये ऐजेडें शामिल हैं। इसके अलावा राष्ट्रीय शिक्षा नीति-स्कूली शिक्षा का कार्यान्वयन, राष्ट्रीय शिक्षा नीति-उच्च शिक्षा का कार्यान्वयन और शहरी प्रशासन शामिल है। नीति आयोग के उपाध्यक्ष शाम 7 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे।
देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए एक स्थिर, टिकाऊ और समावेशी भारत बनाने की दिशा में नीति आयोग के गवर्निंग काउंसिल की सातवीं बैठक आज आयोजित होगी। नीति आयोग की सातवीं बैठक नई दिल्ली में राष्ट्रपति भवन सांस्कृतिक केंद्र में आयोजित की जा रही है। इसमें देश के सभी राज्यों के मुख्यमंत्री और सभी केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्री भी हिस्सा लेंगे।