उत्तर प्रदेश : देश के कई ईलाकों में हो रही बारिश के कारण कई नदियों का जलस्तर खतरे के निशान को पार कर चुका है। उत्तर प्रदेश के बलिया में गंगा नदी का जलस्तर भी खतरे के निशान के पार पहुंच गया है। गंगा नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण बैरिया तहसील के चार गांवों में पानी घुसना शुरू हो गया है। जिसकी वजह से इन गांवों के लोग डर कर अपने-अपने घरों से जरूरी सामान लेकर सुरक्षित जगहों पर जाने लगे हैं।
गंगा का जलस्तर बढ़ने की सूचना मिलने के बाद उप जिलाधिकारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि फ्लड फाइटिंग का कार्य तेजी से हो रहा है। और राजस्व विभाग की टीम को पूरी तरह से एक्टिवेट कर दिया गया गया है। बाढ़ से निपटने के लिये हम पूरी तरह से तैयार हैं। गंगा का जलस्तर लगातार तेजी से बढ़ रहा है जिस कारण दुबेछपरा, गोपाल नगर, गोपालपुर और उदई छपरा गांवों में बाढ़ का पानी घुसना शरू हो गया है।