हल्द्वानी : गौला नदी में शुक्रवार की सुबह एक नवजात का शव मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने जब शव को नदी से बाहर निकाला तो वह बिना सर और बिना एक हाथ के था। पुलिस ने शव को मोर्चरी में रख दिया है। अब तक नवजात के शव के बारे में कोई भी जानकारी नहीं मिल पाई है। शव की शिनाख्त की जा रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक राजपुरा पुलिस को शुक्रवार की सुबह गौला नदी में एक नवजात का शव मिलने की जानकारी मिली। और राजपुरा चौकी प्रभारी दिनेश जोशी ने मौके पर पहुंचकर सिर व एक हाथ विहीन नवजात का शव बरामद किया। जिसके बाद से नवजात की पहचान करने के प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस गौला नदी के आसपास के सभी सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। ताकि कोई सुराग मिले और पुलिस इस नवजात की मां को ढूंढ सके ।