मनोरंजन : बॉलीवुड में इन दिनों कई एक्ट्रेसेज अपनी प्रेग्नेंसी एंजॉय कर रही हैं। बॉलीवुड की बोल्ड एक्ट्रेस की लिस्ट में शुमार बिपाशा बसु भी इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी एंजॉय कर रही हैं। अपनी प्रेग्नेंसी के अनाउंसमेंट के बाद बिपाशा ने अपने कई सारे प्रेग्नेंसी लुक भी फैंस के साथ शेयर किए हैं। बिपाशा बसु का गोदभराई का फंक्शन हाल में ही हुआ है। जिसके बाद उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। गोदभराई के फंक्शन में वह गुलाबी रंग की बनारसी साड़ी पहने नजर आ रही हैं। अपने इस खूबसूरत लुक से उन्होंने अपने फैंस का दिल जीत लिया है। गोदभराई फंक्शन की कई तस्वीरें बिपाशा ने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। जिसके बाद गुलाबी बनारसी साड़ी में उनकी फोटोज खूब वायरल हो रहीं हैं।