देहरादून : प्रदेश में UKSSSC पेपर लीक मामले में लगातार खुलासे हो रहे हैं। पिछले महीने हाकम सिंह रावत और चंदन मनराल की गिरफ्तारी हुई थी। और एसटीएफ ने ईडी को पत्र लिखकर इनकी संपत्तियों के बारे में बताया था। जिसके बाद अब इस मामले में ईडी भी सक्रिय हो गई। ईडी ने इन पर शिकंजा कसने की तैयारी कर ली है। ईडी द्वारा पुलिस से आरोपियों की संपत्तियों का ब्योरा मांगा गया है। ताकि इसमें प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिग एक्ट के तहत कार्रवाई की जा सके। मिली जानकारी के मुताबिक इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने आरोपियों की संपत्तियों के बारे में ब्योरा जुटाना शुरू कर दिया है। और जल्द ही इस मामले में एफआईआर दर्ज की जा सकती है।