देहरादून : पीएम मोदी आज अपना 72 वां जन्मदिन मना रहे हैं। उनके जन्मदिन के अवसर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पीएम मोदी को शुभकामनाएं दी हैं। शनिवार को इस अवसर पर उत्तराखंड में बद्रीनाथ और केदारनाथ दोंनो धामों में विशेष पूजा की गई। श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने बताया कि बदरीनाथ धाम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर से विशेष पूजा कर देश की खुशहाली की कामना की गई। केदारनाथ धाम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की रुद्राभिषेक कर उनके दीर्घायु जीवन की कामना की गई।