ब्रह्मास्त्र में क्यों बार-बार “शिवा शिवा” कहती हैं आलिया भट्ट, अयान मुखर्जी ने बताई इसकी वजह

मनोरंजन : अयान मुखर्जी की फिल्म ब्रह्मास्त्र इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रही है। इन दिनों फिल्म से जुड़े मजेदार मीम्स और वीडियोज हर तरफ नजर आ रहे हैं। हाल ही में एक मिमिक्री आर्टिस्ट ने  इंस्टाग्राम पर एक वीडीयो शेयर किया है जिसमें मिमिक्री आर्टिस्ट ने आलिया भट्ट की नकल उतारी है।

फिल्म में जैसे आलिया भट्ट ईशा के रोल में ‘शिवा-शिवा-शिवा-शिवा’ चिल्लाती रहती हैं, उसे मिमिक्री आर्टिस्ट ने बड़े ही मजेदार अंदाज में दिखाया है। इस वीडियो को लोग जमकर शेयर कर रहे हैं। जिसके बाद अयान मुखर्जी ने आलिया भट्ट के बार-बार “शिवा शिवा” कहने के पीछे की वजह बताई है। उन्होंने कहा कि ‘भले ही लोग इसका मजाक बना रहे हैं, लेकिन मैं जब बात करता हूं तो मुझे लोगों का बार-बार नाम लेने की आदत है। यही वजह है कि ये मेरी स्क्रिप्ट में भी रहा और फिल्म में भी दिख रहा है.’।

More From Author

युवक ने करी सारी हदे पार बाथरूम में घुसकर किशोरी के साथ करी छेड़खानी जिसके चलते किशोरी ने की आत्महत्या

उत्तराखंड में होने वाली है यह सीरीज, देवभूमि पहुंचने लगे क्रिकेट के दिग्गज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *