मनोरंजन : अयान मुखर्जी की फिल्म ब्रह्मास्त्र इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रही है। इन दिनों फिल्म से जुड़े मजेदार मीम्स और वीडियोज हर तरफ नजर आ रहे हैं। हाल ही में एक मिमिक्री आर्टिस्ट ने इंस्टाग्राम पर एक वीडीयो शेयर किया है जिसमें मिमिक्री आर्टिस्ट ने आलिया भट्ट की नकल उतारी है।
फिल्म में जैसे आलिया भट्ट ईशा के रोल में ‘शिवा-शिवा-शिवा-शिवा’ चिल्लाती रहती हैं, उसे मिमिक्री आर्टिस्ट ने बड़े ही मजेदार अंदाज में दिखाया है। इस वीडियो को लोग जमकर शेयर कर रहे हैं। जिसके बाद अयान मुखर्जी ने आलिया भट्ट के बार-बार “शिवा शिवा” कहने के पीछे की वजह बताई है। उन्होंने कहा कि ‘भले ही लोग इसका मजाक बना रहे हैं, लेकिन मैं जब बात करता हूं तो मुझे लोगों का बार-बार नाम लेने की आदत है। यही वजह है कि ये मेरी स्क्रिप्ट में भी रहा और फिल्म में भी दिख रहा है.’।